मुझे जलील किया गया, मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया… रोहिणी आचार्य ने ‘अपमान का दर्द’ साझा किया

Last Updated:November 16, 2025, 11:52 IST
Rohini Acharya News : रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर परिवार में तनाव और अपमान का दर्द साझा किया है. मार्मिक शब्दों में रोहिणी ने दावा किया है कि उन्हें अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और यहां तक कि चप्पल उठाकर धमकाया गया-सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने “आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया” और “सच के आगे झुकने से इनकार किया”.
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर परिवार में तनाव और अपमान का दर्द साझा किया, जिससे लालू परिवार में मतभेद की चर्चा तेज हुई है.
पटना. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐसा दर्द व्यक्त किया है जिसने राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल प्लेटफॉर्म तक हलचल मचा दी है. अपने नए ट्वीट में रोहिणी ने बेहद भावुक शब्दों में बताया कि कैसे उन्हें कल अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और चप्पल तक उठाई गई. रोहिणी ने लिखा कि एक बेटी, बहन, मां और एक शादीशुदा महिला होने के बावजूद उन्हें बेइज्जती सहनी पड़ी, क्योंकि उन्होंने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया और सच का समर्पण नहीं किया. रोहिणी के इस ट्वीट ने उनके संघर्ष और गहरी वेदना को उजागर कर दिया, जिससे एक बार फिर यह सवाल उठ गया है कि आखिर उनके परिवार के भीतर क्या चल रहा है?
“मायका छुड़वाया गया… मुझे अनाथ बना दिया गया”
अपने ट्वीट में रोहिणी ने कहा कि मजबूरी में उन्हें अपने रोते हुए माता-पिता और बहनों को छोड़कर जाना पड़ा. उन्होंने लिखा कि उनसे उनका मायका छीन लिया गया और उन्हें ‘अनाथ’ बना दिया गया. रोहिणी का यह बयान न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि यह संकेत देता है कि परिवार में गंभीर मतभेद और तनाव का माहौल है.
रोहिणी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा, कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी… कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया… मुझे अनाथ बना दिया गया…. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन पैदा ना हो!
रोहिणी आचार्य के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.
लालू परिवार में तनाव और मतभेद और बढ़ा
बता दें कि बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार को लेकर सवाल उठाए हैं और इसकी जवाबदेही तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर देने की बात कही है. लेकिन, ऐसा लगता है कि उनकी इस बात से लालू परिवार के भीतर ही अंदरूनी कलह बढ़ गई है. दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब रोहिणी आचार्य ने ने आक्रोश में कोई बड़ा बयान दिया हो. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अपने X हैंडल पर परोक्ष रूप से परिवार के कुछ सदस्यों पर गंभीर आरोप लगा रही हैं.Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
First Published :
November 16, 2025, 11:52 IST
homebihar
मुझे जलील किया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया… रोहिणी आचार्य का ‘दर्द’ भरा आरोप



