Entertainment
‘बूढ़ा हो रहा हूं…’, अपने करियर से खुश नहीं था ये सुपरस्टार, पिता का कर्ज उतारने के लिए बना था एक्टर

07
अपनी आखिरी फिल्म के बारे में भी उन्होंने बताया था कि मैं गंजा भी हो रहा हूं, बूढ़ा हो रहा हूं, 80 साल का. रोज मुझे मेकअप करना पड़ता है 4-5 घंटे. बीच में, हां, वे थोड़ा बोर हो गए थे. वे कहते थे, ‘यार, वही सेम चीज, वही रोल, वही कर रहा हूं.’ वह अपने करियर से कुछ खास सेटिस्फाइड नहीं थे.