‘मैं सन्न रह गई…’ एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ा था रंगेहाथ, दूसरी औरत का वॉशरूम के बाहर कर रहा था इंतजार

Last Updated:April 25, 2025, 16:37 IST
प्यार में इंसान सब भूल जाता है. उसे सिर्फ वही समझ आता है, जो उसका पार्टनर उसे समझा रहा होता है. हाल ही में एक टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस पलक पुरसवानी ने खुलासा किया है कि वह कैसे प्यार में सब कुछ भूल बैठी थीं. …और पढ़ें
दर्दभरी दास्तां सुन फैंस भी हो गए थे हैरान
(फोटो साभार:instagram@palak.purswani)
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में रिश्ते बनना और बिगड़ना कोई नई बात नहीं हैं. एक्टिंग की दुनिया के कई रिश्ते ऐसे बनते हैं जो बहुत जल्द ही खत्म हो जाते हैं. कुछ बहुत लंबे चलते हैं. लेकिन कई एक्टर्स अपनी आपबीती छिपा लेते हैं और कई उजागर कर देते हैं. हाल ही में पलक ने प्यार में मिले धोखे पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि कैसे रिलेशनशिप में रहने के दौरान उन्हें 2 बार धोखा मिला.
पलक पुरसवानी बिग बॉस ओटीटी 2 में भी नजर आ चुकी हैं. किसी वक्त में पलक टीवी एक्टर अविनाश सचदेवा जो छोटी बहू में नजर आए थे. उन्हें डेट कर रही थीं. दोनों की सगाई भी हो गई थी. दोनों के परिवारों के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई था, एक्ट्रेस का अपने मंगेतर के घर आना जाना भी शुरू कर दिया था. इस दौरान पलक पुरसवानी को अविनाश सचदेवा के बारे में एक चौंकाने वाला राज पता चला था.
महिरा खान ने पहले की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, फिर डिलीट किया पोस्ट, क्यों चुप हो गईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस?
फैमिली डिनर पर पहली बार हुआ था शकसिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में पलक ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, एक दिन मैं और मेरा परिवार अविनाश सचदेवा के पेरेंट्स के साथ डिनर करने गए थे. इस दौरान खाना खाते खाते वो गायब हो गया. मुझे उस वक्त पहली बार कुछ गड़बड़ लगी थी, मैंने उसके मम्मी को कॉल भी किया था कि अगले दिन उनसे पूछा तो पता चला कि वो अपने दोस्त के पास है जो कि जयपुर से आया है. वो कल से घर नहीं आया है.
वॉशरूम के बाहर खड़ा हूं…पलक पुरसवानी ने आगे अपनी बात रखते हुए बताया, मैं उस वक्त तुरंत अविनाश से मिलने गई और मैंने उसका फोन चेक किया. उसकी शक्ल देखकर पता चल जाता था कि वो झूठ बोल रहा है. फोन में मुझे एक लड़की का नंबर भी मिला. मैं बेवजह उसका नाम नहीं लेना चाहती. लेकिन मैंने उससे चैट पढ़ने के बाद बात की. अविनाश ने उसे मैसेज किया था कि वो उससे मिलने के लिए बाथरूम के बाहर खड़ा है. जो डर था वही हुआ. मैसेज में लिखा था, मैं वॉशरूम के बाहर खड़ा हूं.’
बता दें कि पलक पुरसवानी ने बताया, मैंने उस लड़की को फोन करके कहा कि अविनाश ने मुझे सब बता दिया है तो वो बोली कि जो भी हुआ उसमें हम इमोशनली इंवॉल्व नहीं थे. इससे पहले भी वो मुझे एक बार धोखा दे चुका था. लेकिन दूसरी बार खासतौर पर वाशरूम के बाहर वाला मैसेज पढ़कर तो मैं सन्न रह गई थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 16:37 IST
homeentertainment
‘मैं वॉशरूम के बाहर खड़ा हूं’, सुनते ही सन्न रह गई थीं एक्ट्रेस