‘जोधपुर स्टेशन को उड़ा दूंगा… ये लो डिटेल लोकेशन निकालनी हो तो निकाल लो’, पकड़ा गया धमकी और चैलेंज देने वाला

Last Updated:May 12, 2025, 14:00 IST
Pali News : जोधपुर रेलवे स्टेशन को उड़ा देने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. उसने शराब के नशे में धुत्त होकर स्टेशन को उड़ा देने की धमकी दी थी. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उससे पूछताछ…और पढ़ें
पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
हाइलाइट्स
आरोपी ने जोधपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी.पुलिस ने आरोपी को पाली स्टेशन से पकड़ा.आरोपी मजदूरी के पैसे न मिलने से नाराज था.
पाली. जोधपुर रेलवे स्टेशन को उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है. पकड़ा गया आरोपी मजदूरी करता है. उसने मजदूरी के रुपये नहीं मिलने से नाराज होकर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर जोधपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे डाली थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी ने एक दिन पहले धमकी दी थी कि ‘जोधपुर स्टेशन को उड़ा दूंगा. इसके साथ ही उसने पुलिस को चुनौती भी दी थी कि ‘ये लो डिटेल लोकेशन निकालनी हो तो निकाल लो’.
पाली जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश सिंह शेखावत ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम श्याम यादव है. वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के आसपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह जोधपुर के पाल गांव में एक ठेकेदार के पास केटरिंग का काम करता है. पिछले कुछ दिनों से ठेकेदार ने उसे मजदूरी के रुपये नहीं दिए. इससे वह गुस्सा गया और उसने यह हरकत कर डाली.
धमकी देने के बाद ट्रेन में बैठकर रवाना हो गया था आरोपीश्याम ने एक दिन पहले जोधपुर में शराब पी और फिर रेलवे स्टेशन पहुंचकर कंट्रोल रूम में जोधपुर रेलवे स्टेशन को उड़ा देने की धमकी दे डाली. उसके बाद आरोपी जोधपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन में जोधपुर से साबरमती का टिकट लेकर बैठ गया. वहीं धमकीभरा कॉल आते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने धमकी देने वाली की कॉल लोकेशन ट्रेस की. इस पर उसकी लोकेशन पाली के नजदीक मिली.
पली स्टेशन से पकड़ा गया आरोपीइस पर अधिकारियों ने जीआरपी पुलिस और राजस्थान पुलिस से संपर्क किया. जीआरपी ने उसकी लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढा तो वह पाली स्टेशन पर मिला. आरोपी को पाली रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल जोधपुर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस उसका बैकग्राउंड भी टटोल रही है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Pali,Pali,Rajasthan
homerajasthan
‘जोधपुर स्टेशन को उड़ा दूंगा… ये लो डिटेल लोकेशन निकालनी हो तो निकाल लो’