‘मैं 5 घंटे के लिए आऊंगी, 2 घंटे मेकअप लाऊंगी…’ दीपिका के ‘8 ऑवर शिफ्ट’ डिमांड की स्मृति ईरानी ने उधेड़ी बखिया

नई दिल्ली: न्यूज18 इंडिया के चौपाल पर स्मृति ईरानी ने महिलाओं के ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने अभिनय में अपनी दूसरी पारी शुरू करने की वजह भी बताई. स्मृति ईरानी का रुख दीपिका पादुकोण से थोड़ा अलग है.
स्मृति ईरानी जब पूछा गया कि क्या दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड सही है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं महिला प्रोड्यूसर के लिए काम करती हूं, अपने फायदे के लिए उनका नुकसान नहीं कर सकती हूं. बाकी लोगों की क्या कार्यशैली है, उससे मेरा सरोकार नहीं है. टेलीविजन के बजट छोटे होते हैं. मेरी यूनिट 12 घंटे काम करती है, तो रात में जाकर शो टेलीकास्ट होता है. मैं 12 बजे आऊंगी, 2 घंटे मेकअप लाऊंगी, ऐसा नहीं है. मैटरनिटी से जुड़ा विषय है. काम करना मेरा निर्णय है, बच्च को जन्म देना मेरा निर्णय है, तो यह पारिवारिक है.’
अभिनय के साथ राजनीति भीस्मृति ईरानी ढाई दशकों से काम कर रही हैं. उन्होंने मैस्ट्रअल लीव के मुद्दे पर कहा, ‘एक महिला को नौकरी पाने में कितनी मुश्किल होती है. मैस्ट्रुयल साइकल मेरा हैडिकैप नहीं है, अगर दिक्कत है तो कानून आपको अधिकार देता है. मैं 17 साल से काम कर रही हूं. मैं 49 साल की हूं. 32 सालों से 13 घंटे से कम काम नहीं किया. आपकी भ्रांति है कि मैं राजनीति में एक्टिव नहीं हूं. मैं अब भी हर दिन अध्यक्ष को फोन करती हूं. निर्णय मेरे हैं, परिवार मेरा है, तो उसका बोझ दूसरा क्यों उठाए.’
शो के जरिये सामाजिक मुद्दों को उठायाशो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ के जरिए स्मृति ईरानी मुद्दे उठाती रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि आप महिलाओं को क्या मैसेज देंगी? तो वे बोली, ‘मैं महिलाओं और पुरुषों दोनों को भी मैसेज दूंगी. क्या पुरुषों को दिव्य दृष्टि की जरूरत नहीं है? मैं नेता के नाते नहीं कह पा रही हूं, तो अभिनेता के रूप में कह रही हूं. आज हमारे यूथ की बहुत चर्चा होती है. 25-30 फीसदी लोग जवानी का दौर पार कर चुके हैं, उनका क्या हाल है? फर्जी मामलों में पुरुषों को घेरा जाता है. बच्चों के लिए निट्रियूशन की जिम्मेदारी महिलाओं की नहीं, पुरुषों की भी है. कई मौजूदा मामले हैं, उनको हम उठाते हैं.
सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस का खिताब स्मृति ईरानी ने एक्ट्रेस के तौर पर अपनी दूसरी पारी पर कहा, ‘उस वक्त सास-बहू का फित्तूर ज्यादा था, इसलिए मैरिटल रेप जैसे मुद्दे दब गए. उस वक्त लोग सुन नहीं रहे थे, क्योंकि तब राजनीति में नहीं थी. यह पारी संदेश देने का माध्यम बने, ज्वलंत मुद्दों को उठाना है. बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दों पर बोलूं. वे टीवी की दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. जब उनसे पूछा गया, ‘सबसे महंगी एक्ट्रेस एक एपिसोड के 14 लाख रुपये लेती है, क्या यह सही है? इस पर स्मृति ईरानी कहती हैं, ‘किसी से चुराया नही हैं, मेहनत की कमाई है. 25-30 साल के मुकाम के बाद यहां तक पहुंची हूं, तो क्या बुरा है?’