मैं तेरी मोहब्बत में पागल हो जाऊंगा… माधुरी दीक्षित के रूप को देख मर मिटे थे सनी देओल, टूटकर किया था इश्क

माधुरी दीक्षित की रोमांटिक जोड़ी कई फिल्मों में कई सुपरस्टार संग देखी होगी. एक सुपरहिट जोड़ी धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ भी रही है. जो सनी देओल असल जिंदगी में बहुत शर्मीले माने जाते हैं उन्होंने साल 1989 में आई त्रिदेव फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ टूटकर रोमांस किया था. दोनों का सुपरहिट गाना आजतक लोगों की जुबां पर फिट हो रखा है. सनी देओल और माधुरी के गाने ‘मैं तेरी मोहब्बत में’ आज भी चर्चित गाना है जिसे मोहम्मद अजीज और साधना सरगम ने गाया था. कल्याणजी-आनंद जी के म्यूजिक पर बने गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. आज भी इस गीत को कितना भी सुन लो लेकिन जी नहीं भरता है. माधुरी और सनी साथ में काफी जचे भी थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
माधुरी दीक्षित के रूप को देख मर मिटे थे सनी देओल, टूटकर किया था इश्क



