‘I will never go to Pakistan again’: पाकिस्तान में एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बिलख बिलखकर रोने लगे विदेशी क्रिकेटर

Last Updated:May 10, 2025, 21:48 IST
पीएसएल में खेलने गए विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान ने अपने यहां रोक लिया था.पीएसएल रद्द होने के बाद विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में थे. भारत पाकिस्तान जंग के बीच पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है….और पढ़ें
पाकिस्तान से विदेशी खिलाड़ी अपने अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल अब कभी भी पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं जाएंगे.वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन को एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पता चला कि हवाई अड्डा बंद है तो वे बच्चों की तरह बिलख बिलख कर बच्चों की तरह रोने लगे. बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों की दुर्दशा के बारे में बताया कि कैसे ओवरसीज खिलाड़ी पाकिस्तान में डरे हुए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण पीएसएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
शुरुआत में पीसीबी लीग के बचे हुए मैचों को यूएई में कराना चाहता था, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. जिसके बाद उसके पास टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. बीसीसीआई ने भी इसी कारण से आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया. पीएसएल में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात ले जाया गया, जहां से उन्हें उनके अंतिम गंतव्य तक जाने के लिए फ्लाइट बुक की गई.
23 मई को हो सकता है नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, विराट कोहली की वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सेलेक्शन में हो रही देरी
शुभमन गिल और ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने को तैयार, विराट कोहली पर बीसीसीआई मौन
‘दुबई पहुंचने के बाद सभी राहत महसूस कर रहे हैं’लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे रिशाद ने कहा कि यह जानकर बहुत बुरा लगा कि जिस हवाई अड्डे से उनका चार्टर विमान शनिवार को उड़ान भरा था, उसके 20 मिनट बाद मिसाइल हमला हुआ. रिशाद ने क्रिकबज से कहा, ‘दुबई पहुंचने के बाद जब हमने सुना कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही वहां मिसाइल हमला हुआ है. यह खबर डरावनी और दुखद थी. टॉम कुरेन एयरपोर्ट पर गए थे, लेकिन जब उन्होंने सुना कि एयरपोर्ट बंद हो गया है. उसके बाद वह एक छोटे बच्चे की तरह बिलख बिलख कर रोने लगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दुबई में उतरते ही मिचेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर इस तरह के हालात में. वे सभी डरे हुए थे. और अब दुबई पहुंचने के बाद सभी राहत महसूस कर रहे हैं.’
डर गए थे विदेशी खिलाड़ीरिशाद हुसैन ने कहा कि जब भी मैं खेलने जाता हूं, तो मेरा परिवार मेरे लिए चिंता करता है. चाहे स्थिति अच्छी हो या नहीं. और अब जब उन्होंने पाकिस्तान के बारे में खबरें सुनीं कि यहां-वहां बम विस्फोट और मिसाइल हमले तो स्वाभाविक रूप से वे तनाव में थे. रिशाद ने कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की.’
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
‘कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा…’, एयरपोर्ट पहुंचकर रोने लगा विदेशी क्रिकेटर



