‘मैं आमिर खान के पीछे खड़ा नहीं होऊंगा’, घमंड की वजह से ठुकराई फिल्म, 19 साल बाद खूंखार विलेन को हुआ पछतावा

Last Updated:April 15, 2025, 12:11 IST
Randeep Hooda On Rang De Basanti: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सनी देओल की फिल्म में उन्होंने खलनायक का रोल निभाया है. हाल ही में रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया कि उन्होंने आमिर खान क…और पढ़ें
साल 2006 में बड़ी हिट हुई थी आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’.
हाइलाइट्स
रणदीप हुड्डा को हुआ फिल्म रिजेक्ट करने का पछतावा.आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ में मिला था बड़ा रोल.रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल.
नई दिल्ली. आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है. हाल ही रणदीप हुड्डा ने बताया कि डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने उन्हें ‘रंग दे बसंती’ में एक रोल के लिए अप्रोच किया था. हालांकि, उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. रणदीप हुड्डा ने स्वीकार किया कि उन्हें इस मौके को गंवाने का बहुत अफसोस है. अगर वह फिल्म में काम कर लेते तो उनका करियर एक अलग लेवल पर होता.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्हें ‘रंग दे बसंती’ में भगत सिंह का रोल मिला था जिसे सिद्धार्थ ने निभाया था. उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने रंग दे बसंती में काम कर लेता, तो एक अलग लीग में आ जाता. मैंने ऑडिशन दिया और मुझे यह पसंद आया. राकेश ओमप्रकाश मेहरा मुझसे मिलने आते थे. कभी-कभी नशे में गाड़ी चलाते हुए कहते थे कि कर ले, कर ले पिक्चर. फिर मैंने उन्हें सेफली ड्राइव करने के लिए कहता था.’
अकड़ के चक्कर में हाथ से निकली फिल्मरणदीप हुड्डा ने आगे कहा, ‘मैं वह फिल्म करना चाहता था, लेकिन उस समय राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा कि मैं सोच रहा हूं कि तुम्हें डी में लीड रोल में कास्ट करूं और तू आमिर खान के पीछे पोस्टर में खड़ा होना चाहता है. मेरी जाट अकड़ निकल आई और मैंने कहा कि मैं आमिर के पीछे नहीं खड़ा होऊंगा. ऐसा हुआ और फिर मैंने रॉक ऑन भी इसी कारण छोड़ दी थी.’
क्यों धीमा रहा रणदीप हुड्डा का करियर?उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इंडस्ट्री में जो घुलने-मिलने वाले लोग होते हैं, उनसे अलग तरह के फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है. शायद इसलिए मेरे करियर की ग्रोथ धीमी रही. मैं सोचता था कि मैं ही काफी हूं. कैमरे के सामने खड़े हो गए और अपने आप ही भीड़ खड़ी हो जाएगी. काफी बाद में समझ में आया कि नहीं, भीड़ जोड़नी पड़ती है. चाहे इलेक्शन की रैली हो या फिर फिल्मों के लिए लोगों को लाने की हो. इसका मुझे आइडिया ही नहीं था. मुझे लगता था कि कला ही सबकुछ होती है, लेकिन यह सच नहीं है. कला को पैकेज करना, कला को प्रेजेंट करना भी जरूरी होता है.’
2 हीरोइनों संग 4 फुट 6 इंच के हीरो का रोमांस, थिएटर्स में ऑडियंस ने पीटा माथा, 200 करोड़ का निकल गया था दीवाला
फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड बता दें कि आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता और उस ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुनी गई थी. इसे बाफ्टा में भी नॉमिनेशन मिला था. ‘मानसून वेडिंग’ के बाद डी रणदीप के करियर की दूसरी फिल्म थी. यह बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई. इन दिनों रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. इसमें सनी देओल ने हीरो का रोल निभाया है.
First Published :
April 15, 2025, 12:11 IST
homeentertainment
घमंड की वजह से ठुकराई फिल्म, 9 साल बाद खूंखार विलेन को हुआ पछतावा