‘मुझे दोनों के लिए…’, आमिर खान की गर्लफ्रेंड पर बहन निखत का बयान, भाई संग बचपन की यादें की बयां

Last Updated:March 14, 2025, 14:16 IST
Aamir Khan Life Story: आमिर खान आज 60 साल के हुए. बहन निखत खान ने प्यारा मैसेज दिया और गर्लफ्रेंड गौरी पर जज्बात बयां किए. बचपन की यादें साझा कीं. आमिर की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ होगी.
आमिर खान ने आज 4 मार्च को अपना 60वां बर्थडे मनाया.
हाइलाइट्स
आमिर खान आज 60 साल के हुए.बहन निखत ने आमिर की गर्लफ्रेंड पर जज्बात बयां किए.आमिर की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ होगी.
नई दिल्ली: आमिर खान आज 4 मार्च को 60 साल के हुए, तो उन्हें फैंस के साथ-साथ करीबियों ने बर्थडे विश किया. सुपरस्टार की बहन निखत खान ने उनके नाम एक प्यारा से मैसेज दिया और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी पर अपने जज्बात बयां किए. उन्होंने आमिर के साथ बिताए बचपन और स्टारडम की जर्नी पर भी अपनी राय जाहिर की.
निखत ने भाई आमिर संग गौरी के रिश्ते पर ईटाइम्स से कहा, ‘मुझे दोनों के लिए अच्छा महसूस हो रहा है और उनके लिए हमेशा अच्छे की उम्मीद करती हूं. यकीन नहीं होता कि आमिर 60 साल के हो गए हैं. हम सभी की उम्र बढ़ रही है. जाहिर है, वे भी बड़े हो रहे हैं. लेकिन, जब पीछे मुड़कर देखते हैं, तो कई शानदार यादें नजर आती हैं.’
जिद्दी स्वभाव के थे आमिर खाननिखत आगे कहती हैं, ‘मुझे वह दिन याद है जब आमिर और फैजल यूनिफॉर्म में स्कूल जाते थे. जल्दी उठकर स्कूल जाते थे. एक दिन अम्मा ने कहा कि चूंकि घर में कार है, तो उन्हें कार से स्कूल जाना चाहिए. पापा मीलों चलकर स्कूल पहुंचते थे, तो इसलिए चाहते थे कि उनके बच्चे भी ऐसा करे.’ आमिर बचपन में जिद्दी स्वभाव के थे. निखत ने याद किया, ‘मुझे याद है कि हमने कार चलाना सीखा था. जब हमने कार फ्री देखी, तो उसे चलाना चाहा. हमारे बीच होड़ होती थी कि कौन पहले जाकर ड्राइव करेगा. आमिर स्मार्ट थे. उन्हें चाबी मिल गई, जबकि मुझे ड्राइवर सीट मिली. हम 20-30 मिनट बैठे रहे. आमिर अड़े रहे और ड्राइवर संयम के साथ बैठे रहे.’ आखिरकार, निखत ने हार मानकर ड्राइवर सीट आमिर को दे दी.
आमिर खान का स्टारडमनिखत ने फिर बताया, ‘आमिर के करियर की शुरुआत में फैंस की कॉल हमें रोमांचित करती थी. वह बहुत अच्छा एहसास था. हमें अपने भाई पर गर्व होता था. लेकिन कॉल जैसे-जैसे बढ़ने लगी, खासकर देर रात में, हमें परेशान होने लगी. पूरा घर जाग जाता था. जर्नी शानदार रही. मैं अपने दिल पर हाथ रखकर कहती हूं कि भाई हो तो ऐसा. आमिर, आप पर बहुत गर्व है. आमिर खान अगली बार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे. उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप रही थी.
First Published :
March 14, 2025, 14:16 IST
homeentertainment
‘मुझे दोनों के लिए…’, आमिर खान की गर्लफ्रेंड पर बहन निखत का बयान