IAF AFCAT 2025 एडमिट कार्ड afcat.cdac.in पर आज, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated:February 07, 2025, 10:02 IST
IAF AFCAT Admit Card 2025 Today: IAF आज AFCAT 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक afcat.cdac.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IAF AFCAT Admit Card 2025 आज जारी हो सकता है.
हाइलाइट्स
IAF आज AFCAT 2025 एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.एडमिट कार्ड afcat.cdac.in से डाउनलोड करें.AFCAT परीक्षा 22-23 फरवरी 2025 को होगी.
IAF AFCAT Admit Card 2025 Today: भारतीय वायु सेना (IAF) आज यानी 7 फरवरी 2025 को वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 01/2025) का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे AFCAT 2025 की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
AFCAT 2025 के एडमिट कार्ड या हॉल टिकट को आज शाम 5 बजे से afcat.cdac.in पर डाउनलोड किया जा सकेगा. उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. यदि किसी कारणवश उम्मीदवार को उनके पंजीकृत ईमेल पर एडमिट कार्ड नहीं मिलता या वे इसे वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर पाते, तो उन्हें सी-डैक पुणे के AFCAT क्वेरी सेल से संपर्क करना होगा.संपर्क विवरण: फोन नंबर: 020-25503105 या 020-25503106ई-मेल: afcatcell@cdac.in
AFCAT 2025 परीक्षा 22 और 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे, जिनका कुल अंक 300 होगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://afcat.cdac.in/AFCAT/ के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
AFCAT 2025 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोडAFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.होमपेज पर दिए गए “एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक” पर क्लिक करें.अपनी लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा और इसे डाउनलोड करें.एडमिट कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करें और उसका प्रिंटआउट निकालें.
AFCAT 2025 परीक्षा विवरणAFCAT 2025 परीक्षा 22 और 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे, जिनका कुल अंक 300 होगा.प्रश्नों के विषयजनरल अवेयरनेसइंग्लिश लैंग्वेज एप्टीटुडवर्बल एबिलिटीमिलिट्री एप्टीटुड टेस्टन्यूमेरिकल एबिलिटी एंड रीजनिंग
ये भी पढ़ें…ESIC में लाखों की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो फटाफट यहां करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा होगा सेलेक्शनUP B.Ed JEE 2025 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, bujhansi.ac.in के जरिए ऐसे करें अप्लाई
First Published :
February 07, 2025, 10:02 IST
homecareer
IAF AFCAT 2025 एडमिट कार्ड afcat.cdac.in पर आज, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड