National
IAF Surya Kiran Aerobatic Team Narendra Modi Stadium IND vs Aus ICC Cricket World Cup 23 Final | विश्वकप फाइनल में गरजेंगे वायुसेना के विमान, सूर्यकिरण टीम दिखाएगी करतब

नई दिल्लीPublished: Nov 16, 2023 08:51:28 pm
ICC World CUP 2023 : गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के होने वाले वाले फाइनल मैच में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम अपने करतब दिखाएगी।
ICC World CUP 2023 : गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के होने वाले वाले फाइनल मैच में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम अपने करतब दिखाएगी। रविवार को दोपहर दो बजे से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले से पहले दर्शकों में यह टीम उत्साह भरने की काम करेगी। सूर्यकिरण टीम भारतीय वायुसेना की वह टीम है जो आसमान में विमानों का रोमांचक करतब दिखाती है।