Ian Botham slams Ben Stokes after second Ashes defeat: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम ने एशेज में दूसरी हार के बाद बेन स्टोक्स को लताड़ा

Last Updated:December 07, 2025, 20:25 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर आलोचना हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बॉथम ने तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से रिफंड तक की मांग कर ली है. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम अब 2-0 से पिछड़ गई है.
बेन स्टोक्स को इयान बॉथम ने लगाई लताड़
नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हार के बाद इंग्लैंड की हालत खराब हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से पिछड़ गई है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व दिग्गज इयान बॉथम ने जमकर लताड़ा है. सिर्फ इतना ही नहीं, बॉथम ने तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से दर्शकों को टिकट के पैसे रिफंड देने तक की बात कह दी.
ब्रिस्बेन के गाबा पिंक बॉल से खेले गए दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद के बाद इयान बॉथम ने कहा, “क्या आप जानते हैं अगर मैं इंग्लैंड का समर्थक होता और यहां आने के लिए पैसे दिए होते तो मैं ईसीबी से रिफंड मांगता, क्योंकि यह टीम एशेज के लिए तैयार ही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि टीम के गेंदबाज फिट और मजबूत हैं.”
एशेज खेलने के लायक नहीं ये टीम-बॉथम
इयान बॉथम ने इंग्लैंड की पर कहा, “टीम के पास वापसी का बेहतरीन मौका था, लेकिन उसने गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया में एशेज के लिए ऐसी टीम आई है जो उसके लायक की नहीं है. यहां ऐसी टीम को भेजना चाहिए जो किसी भी वेन्यू पर खेल सकती थी. कम से कम पिंक बॉल टेस्ट में कुछ अनुभव तो हासिल कर लेती.”
इसके अलावा इयान बॉथम ने टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और घटिया फील्डिंग पर भी अपनी भड़ास निकाली. बॉथम का मानना है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेतरतीब लेंथ के साथ नई गुलाबी गेंद को बर्बाद कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हावी हो गए. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच कैच टपकाए, जिसके कारण मेहमान टीम ने अपनी पकड़ खो दी.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 20:25 IST
homecricket
बेन स्टोक्स शर्म करो! दूसरी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान पर भड़के इयान बॉथम



