IAS टीना डाबी की शादी का एल्बम, वेडिंग के डेढ़ महीने बाद सोशल मीडिया पर किया शेयर; देखें PHOTOS
जयपुर. राजस्थान की IAS और 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी शादी पिछले माह आईएएस प्रदीप गंवाडे के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. करीब डेढ़ महीने बाद टीना डाबी ने अपनी शादी का एल्बम सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टीना ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- ‘फाइनली मेरी शादी का एल्बम आ गया है, उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही.’
टीना डाबी ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था. हालांकि बाद में दोनों ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. शादी के बाद टीना डाबी ने अपनी डीपी बदली थी.
बता दें कि जयपुर के एक पांच सितारा होटल में 20 अप्रैल को IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई थी. IAS कपल ने बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने जीवनभर साथ देने का वादा किया. टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे 2013 बैच के IAS हैं. वर्तमान में वे भी राजस्थान कैडर में तैनात हैं. महाराष्ट्र के रहने वाले प्रदीप गवांडे चुरू के कलेक्टर भी रह चुके हैं. UPSC की परीक्षा पास करने से पहले प्रदीप ने MBBS किया और डॉक्टर भी रहे. इसके बाद 2013 में आईएएस की परीक्षा पास की. वर्तमान समय में प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव का पद संभाल रहे हैं.
टीना के पति प्रदीप टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं
टीना से 13 साल बड़े हैं प्रदीप
बता दें कि टीना डाबी ने 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी. शादी के करीब 2 साल बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति के बाद तलाक ले लिया. टीना और अतहर दोनों साल 2016 के टॉपर रहे थे. टीना डाबी वर्तमान वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं. टीना के पति प्रदीप टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं. इसके साथ ही प्रदीप करियर में भी 3 साल सीनियर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 14:04 IST