IAS-IPS Wedding : यूपी की दूल्हन, बिहार का दूल्हा…इस IAS-IPS ने की 6 किमी लंबे वेन्यू पर शादी

Last Updated:December 03, 2025, 13:42 IST
IAS-IPS Wedding : राजस्थान कैडर के आईएएस-आईपीएस चारू और सुजीत शंकर की शादी सुर्खियों में है. दोनों अधिकारियों की शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. लेकिन जिस एक चीज की चर्चा सबसे अधिक रही, वह है सादगी.
IAS-IPS Wedding : राजस्थान कैडर के एक आईएएस-आईपीएस जोड़े की शादी चर्चा में है. यह शादी कोटा में 6 किमी लंबे चंबल रिवर फ्रंट पर हुई. यहां आईपीएस सुजीत शंकर और आईएएस चारू विवाह बंधन में बंधे. दोनों अधिकारियों की शादी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. लेकिन जिस एक चीज की चर्चा सबसे अधिक रही, वह है सादगी.

आईपीएस सुजीत शंकर बिहार के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में कोटा ग्रामीण जिले के सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एसपी हैं. वहीं दूल्हन आईएएस चारू यूपी की रहने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने त्रिपुरा कैडर से राजस्थान कैडर में ट्रांसफर लिया है. वह रामगंज मंडी की एसडीएम हैं.

चारू 2022 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 76वीं रैंक हासिल की थी. इससे पहले यूपीएसससी 2018 में उनका चयन इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस में हुआ था. इसमें उनकी 276वीं रैंक थी. इससे पहले 2015 में उनका चयन इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन सर्विसेज में हुआ था.
Add as Preferred Source on Google

आईएएस चारू ने शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज़ से 2013-2016 बैच में बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ किया है. जिसमें फाइनेंस मेजर था. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की.

आईपीएस सुजीत शंकर 2020 बैच के पुलिस अधिकारी हैं. वह वर्तमान में वह कोटा ग्रामीण में एसपी के रूप में तैनात हैं. कोटा में एसपी के तौर पर यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है. सुजीत शंकर बिहार के रहने वाले हैं.
First Published :
December 03, 2025, 13:37 IST
homecareer
यूपी की दूल्हन, बिहार का दूल्हा…इस IAS-IPS ने की 6 किमी लंबे वेन्यू पर शादी



