Rajasthan
ias jasmeet singh sandhu and DM artika shukla news today | राजस्थान के इस कलक्टर की सादगी की हर तरफ चर्चा, पत्नी भी है DM

जयपुरPublished: Feb 17, 2024 05:29:08 pm
Jasmeet Singh Sandhu IAS: जसमीत सिंह संधू की सादगी का पूरा राजस्थान का सलूम्बर जिला कायल है, कलेक्टर ने बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर जो सन्देश दिया वह अपने आप में उदाहरण है।
Jasmeet Singh Sandhu IAS: राजस्थान के सलूम्बर में शुक्रवार को स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय में हां, मैं सावित्रीबाई फुले नाटक का संवाद कार्यक्रम हुआ। सार्वजनिक पुस्तकालय सलूंबर में विशाखा संस्था द्वारा आयोजित इस नाटक में सलूम्बर जिलम्के की 20 गांव की 180 किशोरियों, 25 महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सलूम्बर कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बेटियों के संग जमीन पर बैठकर नाटक देखा।