IAS Love Story: दुनिया के सामने खुली पोल, यूं किया प्यार का इजहार, टीना डाबी से है खास रिश्ता

नई दिल्ली (Ria Dabi IAS Love Story). कई आईएएस अफसर सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं. आईएएस टीना डाबी और उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी उनमें शामिल हैं. जहां टीना डाबी 2015 यूपीएससी बैच की टॉपर हैं, वहीं रिया ने 2020 की परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी. दोनों बहनें बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रहीं.
आईएएस टीना डाबी की लव स्टोरी और शादी की खबरें लंबे समय तक सुर्खियों में छाई रही थीं. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं (IAS Viral Photo). जून 2023 में इनकी छोटी बहन रिया डाबी की शादी की खबरें वायरल हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस रिया डाबी ने LBSNAA ट्रेनिंग के दौरान बैचमेट रहे आईपीएस मनीष कुमार से शादी की है.
अटकलों पर लगा विराम
आईएएस रिया डाबी, उनके पति मनीष कुमार व इन दोनों के ही परिवार से किसी ने भी अभी तक शादी की खबरों पर मुहर नहीं लगाई थी. रिया डाबी राजस्थान में पोस्टेड हैं और मनीष ने शादी का हवाला देते हुए राजस्थान कैडर में ट्रांसफर की अर्जी लगाई थी. यहीं से अटकलों का दौर शुरू हुआ था. हालांकि अब मनीष कुमार आईपीएस के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से अटकलों पर विराम लग गया है.
सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार
रिया डाबी ने 12 जुलाई 2023 को अपना 25वां जन्मदिन मनाया है. इस खास अवसर पर उनके पति मनीष कुमार ने एक कपल फोटो पोस्ट की है. इसके साथ ही कैप्शन में रिया को बधाई देते हुए लिखा- सिर्फ जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का दिन नहीं है, बल्कि इस खूबसूरत और समझदार आत्मा के साथ मेरे जीवन को अत्यधिक देखभाल, प्यार और खुशी से भरने के लिए भगवान को धन्यवाद देने का दिन है.
राजस्थान में कर रहे हैं सरकारी नौकरी
रिया डाबी और मनीष कुमार, दोनों ही फिलहाल राजस्थान में पोस्टेड हैं. आईएएस रिया डाबी अलवर के बानसूर में एसीएम पद पर तैनात हैं (Ria Dabi IAS Posting). वहीं, मनीष कुमार आईपीएस को भी राजस्थान के अलवर में ही पोस्टिंग मिल गई है. आईएएस टीना डाबी जैसलमेर की डीएम के पद पर तैनात थीं लेकिन अभी उन्होंने मैटरनिटी लीव की अर्जी डाली हुई है.
ये भी पढ़ें:
आर्मी अफसर की बेटी, UPSC के लिए छोड़ा स्विट्जरलैंड, मॉक टेस्ट से की 70% तैयारी
UPSC टॉपर ने लंच ब्रेक में की पढ़ाई, IT इंस्पेक्टर से बन गए IAS अफसर
.
Tags: IAS Officer, IAS Tina Dabi, IPS Officer, Love Story, Success Story
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 15:50 IST