IAS Love Story: कोटा में पहली मुलाकात, IIT में दोस्ती, फिर परवान चढ़ा प्यार, अफसर बनते ही की शादी
नई दिल्ली (IAS Love Story). सरकारी अफसरों की प्रेम कहानी की बात करें तो आईएएस चर्चित गौड़ और आईएफएस आरुषि मिश्रा की बात जरूर की जाती है. इन दोनों की लव स्टोरी बहुत फिल्मी है. आईएफएस आरुषि मिश्रा इन दिनों उन्नाव वन विभाग में डीएफओ के पद पर हैं. वहीं, उनके पति चर्चित गौड़ आईएएस (Charchit Gaur IAS) उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में एसीईओ के पद पर कार्यरत हैं. इन दोनों की जान-पहचान कोटा में जेईई कोचिंग के दौरान हुई थी.
आईएफएस आरुषि मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं (Arushi Mishra IFS). उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पूरी लव स्टोरी बताई थी. आईएएस चर्चित गौड़ कोटा में काफी ‘चर्चित’ थे और आरुषि मिश्रा वहीं से उनकी फैन बन गई थीं. किस्मत ने दोनों का कनेक्शन करवाया और लंबे इंतजार व संघर्ष के बाद दोनों की मंजिल एक हो गई. इस दौरान हर कठिन पड़ाव में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे रहे. उन्नाव में पोस्टिंग से पहले आरुषि मिश्रा आगरा में नेशनल चंबल सैंक्चुअरी की डायरेक्टर और DFO थीं.
Love Story in Hindi: बॉलीवुड फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं है इनकी कहानीकुछ आम लोगों की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी लगती है. उसके ट्विस्ट और टर्न्स आपको बॉलीवुड फिल्मों की याद दिला सकते हैं. आईएएस चर्चित गौड़ और आईएफएस आरुषि मिश्रा की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी है. इसमें दोस्ती है, प्यार है, स्ट्रगल है, इंतजार है और फिर एक खूबसूरत मंजिल. आरुषि मिश्रा आईएफएस और चर्चित गौड़ आईएएस की मुलाकात जेईई कोचिंग हब यानी कोटा में हुई थी. तब दोनों में से किसी को भी अंदाजा तक नहीं रहा होगा कि उनकी मुलाकात प्यार में बदल जाएगी.
IAS Love Story in Hindi: कोटा के रहने वाले हैं चर्चितआरुषि मिश्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं (Arushi Mishra IFS Biography). वहीं, उनके पति चर्चित गौड़ राजस्थान के कोटा शहर के निवासी हैं (Charchit Gaur IAS Biography). आरुषि जेईई मेन परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोटा कोचिंग हब गईं थीं. अपने नाम को सार्थक करने वाले चर्चित गौड़ अपने शहर में काफी चर्चित थे. उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकर ही आरुषि मिश्रा उनसे इंप्रेस हो गई थीं.
UPSC Success Story: अखबार में पढ़ी खबरउस समय चर्चित गौड़ इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे (International Mathematics Olympiad). रशिया में हुए मैच में उन्होंने मैथ ओलंपियाड के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़कर 500 में से 500 अंक हासिल किए. इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर 1 रैंक पर आ गए. जहां चर्चित रशिया में उस मैच में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे थे, वहीं आरुषि उनकी सक्सेस स्टोरी अखबारों में पढ़ रही थीं.
JEE Success Story: आईआईटी में रखी रिश्ते की नींवइस वाकये के कुछ समय बाद दोनों को आईआईटी में एडमिशन मिल गया था. चर्चित गौड़ IIT दिल्ली (IIT Delhi Alumni) से बीटेक कर रहे थे और आरुषि मिश्रा IIT रुड़की से (IIT Roorkee Alumni). तब सोशल मीडिया पर उन दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. उनकी आम दोस्ती कब प्यार में बदल गई, उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं लग पाया. फिर साल 2015 में आईआईटी से बीटेक करने के बाद चर्चित ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.
UPSC Story: शुरू हुए संघर्ष के दिनयूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके रिश्ते को भी कई टेस्ट देने पड़े. चर्चित गौड़ ने यूपीएससी परीक्षा के पहले ही प्रयास में 96वीं रैंक हासिल की थी (Charchit Gaur IAS Rank). वह 2016 बैच के आईएएस अफसर हैं. वहीं, आरुषि मिश्रा को सरकारी अफसर बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इस संघर्ष भरे दौर में दोनों के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आया लेकिन उन्होंने एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा. आरुषि मिश्रा की मेहनत रंग लाई और 2018 में उन्होंने UPSC IFS परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की.
IAS Couple: अफसर बनकर की शादीआईएफएस परीक्षा से पहले भी आरुषि कई प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर चुकी थीं. UPSC Exam में 229वीं रैंक के साथ उन्हें आईआरएस (IRS) अलॉट किया गया था. वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPPCS Exam) में 16वीं रैंक में डीएसपी (DSP) पद अलॉट हुआ था. आरुषि और चर्चित ने सरकारी अफसर बनने का सपना पूरा करने के बाद अपने रिश्ते को नया नाम देने का फैसला लिया. इन दोनों ने 2021 में शादी की थी.
Tags: IAS Officer, Love Story, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 15:44 IST