Rajasthan

IAS Pradeep Gawande: चर्चा में हैं आईएएस टीना डाबी के पति, डॉक्टरी छोड़ बने थे सरकारी अफसर

Last Updated:December 27, 2025, 08:05 IST

IAS Pradeep Gawande: आईएएस टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीप गवांडे चर्चा में हैं. वह राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं. हाल ही में प्रमोशन मिलने के बाद से वह सुर्खियों में छाए हुए हैं.चर्चा में हैं आईएएस टीना डाबी के पति, डॉक्टरी छोड़ बने थे सरकारी अफसरIAS Pradeep Gawande: आईएएस टीना डाबी के पति राजस्थान कैडर में पोस्टेड हैं

नई दिल्ली (IAS Pradeep Gawande). भारतीय प्रशासनिक सेवा के गलियारों में कुछ नाम ऐसे हैं जो अपने वर्किंग स्टाइल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहते हैं. साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने जब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने का फैसला किया तो उनके जीवनसाथी के रूप में आईएएस प्रदीप गवांडे का नाम पूरी दुनिया के सामने आया. प्रदीप गवांडे बेहद काबिल और अनुभवी अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं. वह डॉक्टर से आईएएस बने हैं और इन दिनों प्रमोशन को लेकर चर्चा में हैं.

प्रदीप गवांडे और टीना डाबी की जोड़ी ने न केवल प्रशासनिक हलकों में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इनकी मुलाकात राजस्थान में ड्यूटी के दौरान हुई थी, जहां दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया. 13 साल के उम्र के फासले को दरकिनार करते हुए, इस जोड़ी ने साबित किया कि रिश्तों में परिपक्वता और मानसिक तालमेल सबसे जरूरी होता है. प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं, जो अपनी सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं.

आईएएस प्रदीप गवांडे को मिला प्रमोशन

राजस्थान सरकार ने 2013 बैच के 22 आईएएस अधिकारियों को ‘जूनियर स्केल’ से ‘सिलेक्शन पे-स्केल’ में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. इस प्रमोशन की प्रक्रिया मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने पूरी कर ली है. इसके आधिकारिक आदेश 31 दिसंबर 2025 तक जारी होने की संभावना है. वर्तमान में प्रदीप गवांडे जालोर के जिला कलेक्टर हैं. चर्चा है कि अब उन्हें जालोर से हटाकर किसी बड़े विभाग में सचिव या किसी संभाग का संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) बनाया जा सकता है.

महाराष्ट्र से राजस्थान का सफर

आईएएस प्रदीप गवांडे का जन्म महाराष्ट्र के एक साधारण परिवार में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा महाराष्ट्र में ही हुई, जहां वे मेधावी छात्र के रूप में उभरे. विज्ञान में गहरी रुचि के कारण उन्होंने चिकित्सा का क्षेत्र चुना. उन्होंने औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री हासिल की. डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों में सेवा दी, लेकिन उनके मन में समाज की बुनियादी समस्याओं को बड़े स्तर पर हल करने की इच्छा हमेशा बनी रही.

आईएएस बनने का लिया फैसला

डॉक्टर के रूप में काम करते हुए प्रदीप गवांडे ने महसूस किया कि इलाज तो सिर्फ एक व्यक्ति का होता है, लेकिन व्यवस्था बदलकर हजारों लोगों का भला किया जा सकता है. इसी सोच के साथ उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. साल 2013 में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और आईएएस अधिकारी बन गए. उन्हें राजस्थान कैडर आवंटित किया गया, जहां से उनके करियर की नई और शानदार पारी शुरू हुई.

आईएएस टीना डाबी के साथ फिल्मी लव स्टोरी

आईएएस प्रदीप गवांडे और आईएएस टीना डाबी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में एक साथ काम करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. साल 2022 में दोनों ने जयपुर में एक निजी समारोह में विवाह किया. आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे की वेडिंग फोटोज काफी वायरल हुई थीं. वर्तमान में दोनों राजस्थान में तैनात हैं. इन दोनों का एक बेटा भी है. पहले टीना डाबी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती थीं, लेकिन ट्रोलिंग के बाद उन्होंने इससे दूरी बना ली.

About the AuthorDeepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys…और पढ़ें

First Published :

December 27, 2025, 08:05 IST

homecareer

चर्चा में हैं आईएएस टीना डाबी के पति, डॉक्टरी छोड़ बने थे सरकारी अफसर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj