राजस्थान में IAS बहनों का कमाल, पानी बचाने के लिए मिले 1 और 2 करोड़ के पुस्कार, रह चुकी हैं UPSC टॉपर

Last Updated:November 24, 2025, 19:38 IST
IAS Tina Dabi, Riya Dabi : आईएएस टीना डाबी और रिया डाबी एक बार फिर चर्चा में हैं. आईएएस बहनों को पानी बचाने की पहल के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.
IAS Story : टीना डाबी ने फर्स्ट अटेप्प्ट में यूपीएससी टॉप किया था.
IAS Tina Dabi, IAS Riya Dabi : राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस बहनों टीना डाबी और रिया डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में ऐसा काम किया है कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए गए हैं. यूपीएससी टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय जल संरक्षण पुरस्कार समारोह में दो करोड़ रुपये का ‘जल संचय जन-भागीदारी’ पुरस्कार प्रदान किया है. जबकि, छोटी बहन रिया डाबी को भी एक करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
बाडमेर की कलेक्टर टीना डाबी को ‘कैच द रेन’ अभियान के जरिए वर्षा जल संचयन में उल्लेखनीय काम किया है. जिसके चलते बाडमेर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम श्रेणी में चुना गया. उन्होंने इसके तहत पारंपरिक ‘टांका’ निर्माण को व्यापक रूप से बढ़ावा दिया. जिससे बारिश के पानी को संरक्षित किया जा सके.
रिया डाबी ने भी किया कमाल का काम
टीना डाबी की बहन आईएएस रिया डाबी उदयपुर जिले में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उन्हें उदयपुर जिले को जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी श्रेणी में चुना गया है. जिला कलक्टर नमित मेहता की देखरेख में उदयपुर जिले में 32,700 कार्य पूरे किए गए.
टीना डाबी ने पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया यूपीएससी
आईएएस टीना डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा 2015 पहले अटेम्प्ट में टॉप किया था. उनकी ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक थी. उनकी बहन रिया डाबी भी यूपीएससी टॉपर रही हैं. उनकी यूपीएससी 2020 में 15वीं रैंक थी. दिलचस्प बात यह है कि इन आईएएस बहनों की मां हिमाली डाबी भी प्रशासनिक अधिकारी रही हैं. हिमाली डाबी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की अधिकारी रही हैं. अब वीआरएस ले चुकी हैं.
कहां से हुई है पढ़ाई?
आईएएस टीना डाबी और रिया डाबी के पिता मध्य प्रदेश से तो मां महाराष्ट्र की हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई भोपाल में और आगे की पढ़ाई दिल्ली में हुई है. टीना ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से अपनी स्कूल शिक्षा पूरी की है. तो वहीं उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस किया हुआ है. जबकि रिया डाबी ने जीसस एंड मेरी स्कूल दिल्ली से पढ़ाई की है. 12वीं के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया.
ये भी पढ़ें
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 19:36 IST
homecareer
राजस्थान में IAS बहनों का कमाल, पानी बचाने के लिए मिले करोड़ों के पुरस्कार



