Rajasthan

IAS Story: DM के साथ पार्किंग में हो गया ‘गजब’ खेल, M.Sc के बाद पास की UPSC

IAS Story, DM Agra: यह वाकया है देश-दुनिया में पर्यटन के लिए मशहूर ताजनगरी आगरा का. हुआ कुछ ऐसा कि जब आगरा के DM आम आदमी बनकर ताजमहल के पास की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तो पार्किंग वाला उनसे बहस करने लगा. असल में जब उन्होंने वहां की अव्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो पार्किंग वाला कहने लगा, “अपने काम से काम रखो और जाओ यहां से.” इसके बाद यह बात और यह DM साहब काफी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि आगरा के DM कौन हैं और उनका UPSC में चयन कब हुआ?

आगरा के DM का नाम है अरविंद मल्लप्पा बंगारी. मूल रूप से कर्नाटक जिले के गदग के रहने वाले बंगारी का जन्म 30 मार्च 1981 को हुआ था. अरविंद मल्लप्पा बंगारी के पिताजी CA थे. अरविंद की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई धारवाड़ में ही हुई, यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अरविंद ने एग्रीकल्चर से M.Sc किया. उनका सपना एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना था. उन्होंने एक साल तक लैब में भी काम किया, लेकिन इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला लिया और UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

2010 में पास की UPSC परीक्षाअरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अपनी मेहनत के दम पर वर्ष 2010 में UPSC परीक्षा पास कर ली. उन्होंने ऑल इंडिया में 83वां स्थान हासिल किया और उनका चयन IAS के लिए हो गया. एक साल की ट्रेनिंग के बाद वह वर्ष 2011 में UP कैडर के IAS अधिकारी बन गए.

मेहरबान थी किस्मत, दो बार पास की UPSC, IPS के बाद बनीं IAS, अब होगी FIR!

कहां-कहां रही पोस्टिंगअरविंद मल्लप्पा बंगारी की IAS के पद पर नियुक्ति 29 अगस्त 2011 को हुई. 27 मई 2012 को उनकी ट्रेनिंग कंप्लीट हुई. इसके बाद 28 मई 2012 को डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के लिए उन्हें झांसी भेजा गया, जहां पर वह 13 अगस्त 2013 तक रहे. इसके बाद उन्हें संत कबीरनगर का जॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया. इसके बाद वह आगरा में भी इसी पद पर तैनात रहे. 11 अगस्त 2014 को उनकी नियुक्ति मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अयोध्या में हुई, जहां पर वह 25 अप्रैल 2017 तक रहे. अयोध्या के बाद उन्हें 26 अप्रैल 2017 को मथुरा का DM बनाया गया. इसके बाद 20 दिसंबर 2017 को उनका तबादला जौनपुर के लिए किया गया, जहां वह 11 अक्टूबर 2019 तक रहे. इसके बाद वह मेरठ के जिलाधिकारी बने. 18 जनवरी 2023 को मुजफ्फरनगर का DM बनाया गया, जहां पर वह 14 सितंबर 2024 तक तैनात रहे. 15 सितंबर 2024 से वह आगरा के DM हैं.

UP पुलिस के किस पूर्व IPS ने मचाई सनसनी, B.E. के बाद पास की UPSC परीक्षा

Tags: Agra news, IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, Upsc result, UPSC results

FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 12:50 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj