IAS Story: मैनेजमेंट स्टडीज में ग्रेजुएट, तीन बार क्रैक किया UPSC, फिर बनीं IAS Officer, अब यहां की हैं SDM

Last Updated:March 20, 2025, 15:06 IST
UPSC IAS Success Story: कुछ करने की ललक हो, तो सफलता जरूर मिलती है. फिर चाहे किसी भी लक्ष्य को पाना हो, उसे भी हासिल किया जा सकता है. ऐसी ही कहानी एक महिला आईएएस ऑफिसर की है.
UPSC IAS Success Story: तीन बार यूपीएससी क्रैक करके IAS Officer बनी हैं.
IAS Success Story: अगर कुछ करने की ठान लो और उसी दिशा में मेहनत किया जाए, तो सफल कदम चूमती है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो IAS बनने के लिए तीन बार UPSC की परीक्षा को पास किया. उन्होंने तीसरी बार में यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 की परीक्षा में 76वीं रैंक हासिल की हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद ही पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम चारू (Charu) है.
UPSC में हासिल की 76वीं रैंकUPSC 2022 में 76वीं रैंक लाने वाली चारू ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के रामजस स्कूल से पूरी की हैं. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से मैनेजमेंट स्टडीज में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. चारू ने यूपीएससी की परीक्षा में अपने ऑप्शनल सबजेक्ट में बदलाव करते हुए जियोग्राफी से स्विच कर पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को अपनाया. उनके इस स्ट्रेटजिकली फैसले और कठिन मेहनत ने उन्हें शानदार सफलता दिलाई.
तीसरी बार में बनीं IASIAS चारू ने पहली बार वर्ष 2016 में यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई थी, उस समय उनका चयन भारतीय रेलवे सुरक्षा सेवा (IRSS) के लिए हुआ था. यहां उनका वर्किंग क्षेत्र भारतीय रेलवे में सिक्योरिटी मैनेजमेंट से संबंधित था, जहां रेलवे सुरक्षा और संरक्षा उपायों को सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी थी. बाद में वह फिर से UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018 में उपस्थित हुई और AIR 276 हासिल की. इसके जरिए उनका चयन भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (IA&AS) के लिए हुआ. वर्ष 2022 में उनका चयन IAS के पद के लिए हुआ.
अब यहां की हैं SDM चारू वर्ष 2022 बैच की त्रिपुरा कैडर की IAS ऑफिसर हैं. IAS में चयन होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर एंड मजिस्ट्रेट पद पर हुई. इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ डेवलपमेंट ऑफ नार्थ ईस्टर्न रीजन, दिल्ली में बतौर असिस्टेंट सेक्रेटरी रहीं. फिलहाल अभी चारू खोवै, त्रिपुरा की सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें…पिता के साथ घरों में लगाते थे टाइल, लोगों के मिले ताने, हालातों के आगे नहीं टेके घुटने, JEE क्रैक करके पहुंचा IITअगर चूक गए यह मौका, तो केंद्रीय विद्यालय में नहीं होगा आपके बच्चों का दाखिला, ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी
First Published :
March 20, 2025, 15:06 IST
homecareer
मैनेजमेंट स्टडीज में ग्रेजुएट, तीन बार क्रैक किया UPSC, फिर बनीं IAS Officer