IAS Story: पढ़ लिखकर पास की UPSC, बने आईएएस अधिकारी, अब हो गई कारावास की सजा

Last Updated:March 25, 2025, 17:19 IST
IAS Story: राजस्थान के दो आईएएस अधिकारियों को तीन तीन महीने की सजा हुई है. दोनों ने हाईकोर्ट में अपील की है. आइए जानते हैं ये दोनों आईएएस अधिकारी कौन हैं?
IAS Story, UPSC Story: राजस्थान के दो आईएएस अधिकारियों
हाइलाइट्स
दो आईएएस अधिकारियों को तीन-तीन महीने की सजा हुई.भास्कर ए सावंत और प्रवीण गुप्ता को सजा सुनाई गई.दोनों अधिकारियों ने हाईकोर्ट में अपील की है.
IAS Story, UPSC Story: देश की कठिन परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज की परीक्षा मानी जाती है. काफी मेहनत के बाद लाखों उम्मीदवारों में से कुछ चुनिंदा युवा ही आईएएस और आईपीएस बन पाते हैं, लेकिन अधिकारी बनना ही काफी नहीं होता, बल्कि इन नौकरियों में रोजाना नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कुछ अधिकारी खुद को संभाल लेते हैं तो कुछ बुरे फंस जाते हैं. ऐसा ही उदाहरण राजस्थान से सामने आया है. यहां के दो आईएएस अधिकारियों को तीन-तीन महीने के कारावास की सजा सुनाई गई है, जिसके बाद वे सुर्खियों में हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये दोनों आईएएस अधिकारी कौन हैं?
इन दोनों आईएएस अधिकारियों में से एक का नाम है प्रवीण गुप्ता और दूसरे अधिकारी का नाम भास्कर ए सावंत है. इन दोनों अधिकारियों को जयपुर की वाणिज्यिक न्यायालय ने तीन-तीन माह की सिविल कारावास की सजा सुनाई है, हालांकि, दोनों आईएएस अधिकारियों ने न्यायालय के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी. आइए आपको बताते हैं कि भास्कर ए सावंत और प्रवीण गुप्ता किस बैच के आईएएस हैं और उन्होंने कब यूपीएससी परीक्षा पास की थी.
बीई के बाद बने थे आईएएसपांच जून 1969 को सांगली में जन्मे भास्कर ए सावंत का पूरा नाम भास्कर आत्माराम सावंत है. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया. उसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा दी और इस तरह तीन सितंबर 1995 को उनका चयन आईएएस के लिए हो गया. आईएएस की ट्रेनिंग के बाद उन्हें 31 मई 1996 को राजस्थान कैडर का आईएएस नियुक्त किया गया. इसके बाद उन्होंने पाली जिले में ट्रेनिंग ली. फिर अलवर में एसडीएम रहे। उदयपुर में वह एडिशनल कलेक्टर रहे. इसके बाद वह कई अलग-अलग पदों पर रहे. वर्तमान में वह एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग एंड ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट, राजस्थान के पद पर तैनात हैं.
M.Sc, B.Tech, MA के बाद बने IAS जिस दूसरे आईएएस को कारावास की सजा सुनाई गई है, उस अधिकारी का नाम प्रवीण गुप्ता है. प्रवीण मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. प्रवीण गुप्ता ने सबसे पहले बीटेक की पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में एमए किया. इसके अलावा, प्रवीण के पास फिजिक्स में एमएससी की डिग्री भी है. उन्होंने मास्टर इन इंटरनेशनल डेवलपमेंट पॉलिसी और पब्लिक फाइनेंस का कोर्स भी किया है. उनका चयन भी 3 सितंबर 1995 को आईएएस के पद पर हुआ था. सबसे पहले उनकी पोस्टिंग 11 अगस्त 1997 को माउंट आबू के एसडीओ के रूप में हुई. इसके बाद अलवर, अजमेर समेत राजस्थान में कई अलग-अलग जगहों पर रहे. वर्तमान में वह एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, राजस्थान, जयपुर में कार्यरत हैं.
क्यों सुनाई गई दोनों को सजा?भास्कर ए सावंत को पाइपलाइन डालने के एक प्रोजेक्ट में करीब 31 करोड़ रुपये के भुगतान न होने के कारण तीन महीने की सजा सुनाई गई है. वहीं, सड़क निर्माण के ठेकेदारों का बकाया भुगतान न किए जाने पर आईएएस प्रवीण गुप्ता को भी तीन माह के कारावास की सजा सुनाई गई है.
First Published :
March 25, 2025, 17:19 IST
homecareer
पढ़ लिखकर पास की UPSC, बने आईएएस अधिकारी, अब हो गई कारावास की सजा