Rajasthan

IAS Story: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, फिर IIT से B.Tech, UPSC क्रैक करके बने IAS, अब मिली ये अहम जिम्मेदारी

UPSC IAS Story: आईएएस ऑफिसर की नौकरी देश के सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है. इस नौकरी को हर कोई पाना चाहता है. लेकिन इसे पाने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होती है. तभी यह पद मिलता है. इसके बाद कार्य अनुभव के आधार पर अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर किया जाता है. इसी तरह अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने नौकरशाही में पहली बार बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं. इस फेरबदल में IAS हर्षदीप कांबले (Harshdeep Kamble) को बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) के महाप्रबंधक बनाया गया है.

वह IAS अनिल दिग्गीकर की जगह लेंगे. अनिल दिग्गीकर, जिन्होंने इस साल मार्च में BEST के महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया था, अब ट्रांसफर कर दिए गए हैं. यह कदम उस बस दुर्घटना के तीन सप्ताह बाद उठाया गया है, जिसमें 9 दिसंबर को कुर्ला क्षेत्र में BEST की एक बस के हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 40 लोग घायल हुए थे.

IIT Bombay से किया बीटेकIAS हर्षदीप कांबले (Harshdeep Kamble), महाराष्ट्र कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म 17 दिसंबर 1975 को महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में हुआ था.  उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक सरकारी ग्रामीण विद्यालय से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की. बाद में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में प्रशिक्षण लिया.

कई पदों पर रहेकांबले की पहली पहली नियुक्ति असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई, जहां उन्होंने प्रशासनिक स्किल का प्रदर्शन किया. अपने प्रशासनिक करियर में हर्षदीप कांबले ने विभिन्न प्रमुख पदों पर काम किया है, जिसमें जिला कलेक्टर, नगर आयुक्त, और सचिव/विशेष सचिव का पद शामिल है. महाराष्ट्र सरकार के साथ उनके कार्यकाल में उन्होंने ऊर्जा और श्रम मंत्रालय, साथ ही उद्योग विभाग में प्रधान सचिव के रूप में सेवाएं दीं हैं.

कई प्रोजेक्ट में रही उनकी लीडरशिपउनका नेतृत्व कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अहम रहा, जिनमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, स्वच्छ भारत मिशन, और विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यक्रम शामिल हैं. उनके प्रयासों ने इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद की. हर्षदीप कांबले की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. उनका जीवन और करियर उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद समाज और देश के लिए योगदान देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें…स्कूल असिस्टेंट के बेटे का कमाल, नीट में हासिल की 8वीं रैंक, AIIMS से नहीं यहां से किया MBBS10वीं पास के साथ इस काम में हैं माहिर, तो RSSB में नौकरी पाने का मौका, बेहतरीन होगी सैलरी

Tags: IAS Officer, Iit, IIT Bombay, Maharashtra Government, UPSC

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 17:25 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj