IAS Story: किस महिला आईएएस का टीआई से हो गया विवाद, 2021 में पास की UPSC, हो गया था कोरोना
IAS Story: यह मामला मध्य प्रदेश का है, यहां का जिला है झाबुआ. जहां एक IAS और थाने के TI के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इस IAS अधिकारी का नाम है तनुश्री मीणा और TI का नाम है प्रदीप वाल्टर. तनुश्री मीणा 2022 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में SDM के पद पर हैं. वहीं TI पेटलावद थाने में तैनात हैं. तनुश्री मीणा मूल रूप से राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने 2021 में UPSC परीक्षा पास की थी. तनुश्री ने UPSC परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया 120वीं रैंक हासिल की थी. तैयारी के दौरान उन्हें कोरोना भी हुआ था, लेकिन उसके बावजूद वह परीक्षा में सफल हो गईं.
चार साल की थी UPSC की तैयारीतनुश्री मीणा का चयन जब UPSC परीक्षा में हुआ था, तब उन्होंने बताया था कि वह पिछले चार साल से UPSC की तैयारी कर रही थीं. तनुश्री ने तब बताया था कि उन्हें बचपन से ही IAS बनने का शौक था. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद यह तय कर लिया था कि उन्हें IAS ही बनना है. उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद वह 2018 से जयपुर में रहकर तैयारी करने लगीं और तब तक हार नहीं मानी जब तक उनका चयन नहीं हो गया. कोरोना के दौर में तनुश्री को कोरोना भी हुआ था, जिसके बाद वह टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत नहीं छोड़ी.
टाटा खानदान के नामों को पढ़कर आ जाएंगे चक्कर, जानें कितने ‘रतन’, कितने ‘जमशेद’
क्या हो गया विवादSDM पद पर तैनात IAS तनुश्री मीणा और पेटलावद थाने के TI प्रदीप वाल्टर के बीच विवाद हो गया. इस मामले में SDM तनुश्री मीणा ने कलेक्टर नेहा मीना को एक पत्र लिखकर TI वाल्टर की शिकायत की, जिसमें उन्होंने कहा कि TI ने उनके साथ खराब व्यवहार किया है. TI के दुर्व्यवहार पर IAS तनुश्री मीणा ने उन्हें एक नोटिस भी जारी किया. बताया जा रहा है कि जनसुनवाई के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर भी कहासुनी हुई. जिससे विवाद और बढ़ गया.
किस महिला IPS की निगरानी में रहता है लॉरेंस विश्नोई? जेल का सुपरीटेंडेंट कौन?
Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 18:14 IST