IAS Story: थप्पड़ कांड वाले जिले की महिला DM के आईएएस पति कौन? क्यों थे चर्चा में?
IAS Story, Tonk DM Story, Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी. यहां के टोंक जिले के समरावता में एसडीएम के साथ थप्पड़ कांड हुआ, जिसके बाद यह जिला चर्चा में आ गया. जिस जिले में यह घटना हुई वहां की कलेक्टर हैं आईएएस अधिकारी सौम्या झा (IAS Saumya Jha). कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम गांव वालों को मतदान के लिए समझाने गए थे, जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित कुमार को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद कलेक्टर तो चर्चा में हैं ही, पिछली साल उनके पति भी काफी चर्चा में रहे थे. आइए जानते हैं कि सौम्या झा ने किससे शादी की है और उनके पति क्यों चर्चा में रहे?
IAS Soumya Jha Husband: कौन हैं आईएएस सौम्या झा के पतिटोंक की कलेक्टर सौम्या झा की शादी राजस्थान के एक आईएएस अधिकारी अक्षय गोदारा से हुई है. वह फिलहाल राजस्थान के बूंदी जिले के कलेक्टर हैं. अक्षय गोदारा पाली जिले के भाखरीवाला गांव के रहने वाले हैं. अक्षय का जन्म 18 अप्रैल 1994 को हुआ था. उनका परिवार जोधपुर के करणी नगर बासनी में रहता है. उनके पिता जोधपुर में ही नौकरी करते हैं. वह जोधपुर डिस्कॉम में सहायक अभियंता के पद पर हैं.
IAS Akshay Godara education: IIT मुंबई से किया बीटेकअक्षय की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई जोधपुर से हुई. उसके बाद उनका चयन आईआईटी मुंबई के लिए हो गया, जहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
IAS Akshay Godara Story: पहले प्रयास में पास की UPSCअक्षय गोदारा ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. उन्होंने ऑल इंडिया 603वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के रूप में चुना गया, लेकिन अक्षय ने एक बार फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और दूसरी बार वर्ष 2017 में उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 40वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद वह आईएएस के लिए चयनित हुए. उन्हें राजस्थान कैडर का आईएएस बनाया गया.
और ऐसे की करियर की शुरुआतआईएएस की ट्रेनिंग लेने के बाद अक्षय गोदारा की पहली पोस्टिंग राजस्थान के भरतपुर में हुई. यहां वह असिस्टेंट कलेक्टर बने. इसके बाद वह वर्ष 2019 में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली में सहायक सचिव कार्यरत रहे. प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद वह अजमेर, मावली और झाड़ोल (उदयपुर) में उपखंड अधिकारी के पद पर रहे. कुछ समय के लिए वह अजमेर विकास प्राधिकरण के भी आयुक्त रहे. वर्तमान में वह बूंदी जिले के कलेक्टर हैं. पिछले साल अगस्त में ही उनकी पोस्टिंग यहां हुई है. जिला कलेक्टर के तौर पर यह उनकी पहली पोस्टिंग है.
बिहार की रहने वाली हैं सौम्याअक्षय गोदारा की शादी आईएएस सौम्या झा से हुई है, जो बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने MBBS के बाद UPSC की तैयारी शुरू की थी. उन्होंने 58वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी. सौम्या 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. पहले उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर का आईएएस बनाया गया था, लेकिन शादी के दो साल बाद सौम्या ने भी अपना कैडर बदलवाकर राजस्थान करा लिया, जिसके बाद वह भी अब राजस्थान कैडर की आईएएस बन गईं. उन्हें सबसे पहले जयपुर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया. उसके बाद वह गिर्वा और उदयपुर में एसडीएम के पद पर रहीं, जिसके बाद उन्हें टोंक जिले का कलेक्टर बनाया गया.
क्यों चर्चा में रहे सौम्या के पतिपिछली साल सौम्या के पति अक्षय गोदारा अपने ट्रांसफर को लेकर काफी चर्चा में रहे. 18 दिन में उनका तीन बार ट्रांसफर किया गया था. पहले उन्हें 15 मई 2023 को अजमेर विकास प्राधिकरण से जयपुर हेरिटेज निगम का आयुक्त बनाया गया. इसके बाद 18 मई 2023 को वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया. फिर दो जून 2023 को उनका ट्रांसफर कार्मिक विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर किया गया था, जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहे थे.
Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 12:44 IST