Rajasthan
IAS Success Story: इस परिवार में हैं कई IAS-IPS, माता-पिता से लेकर बेटी-दामाद तक हैं सरकारी अफसर
02

Tina Dabi IAS Family: आईएएस टीना डाबी के माता-पिता सरकारी अफसर रहे हैं. 2015 यूपीएससी परीक्षा की टॉपर टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में प्रबंधक थे. टीना डाबी की मां मां हिमानी डाबी आईईएस (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस) में अफसर रही हैं (Himani Dabi IES). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना डाबी की मां हिमानी डाबी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल की टॉपर रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी बेटियों को IAS बनाने के लिए VRS ले लिया था.