IAS Tina Dabi News: दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो…बाड़मेर पहुंचे प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, टीना डाबी से की अटखेलियां
बाड़मेर. राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया अपने जन्मदिन मनाने दो दिवसीय सरहदी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. बाड़मेर दौरे के दौरान सतीश पुनिया ने बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी को मजाकिया अंदाज में कह दिया कि ‘दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो?’ पूनिया ने कहा कि काम अच्छा है, इससे आदत हो जाएगी और बाड़मेर इंदौर जैसा बन जाएगा.
दरसअल हरियाणा प्रभारी और राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया अपना जन्मदिन मनाने को लेकर दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे हैं. सर्किट हाउस के बाद बीजेपी नेता सतीश पूनिया आदर्श स्टेडियम पहुंचे. यहां ‘नवो बाड़मेर’ अभियान के तहत बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के साथ कचरा संग्रहण के लिए लाए गए ऑटो टिप्पर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सतीश पूनिया ने की सराहनाइस दौरान सतीश पूनिया ने नवो बाड़मेर अभियान की सराहना करते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी की जमकर सराहा की. सतीश पूनिया ने बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी से मुलाकात की और उनके नवो बाड़मेर की तारीफ भी की. वहीं टीना डाबी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान एक शानदार वाकया भी देखने को मिला, जब सतीश पूनिया ने मजाकिया अंदाज में बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी से कहा कि दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा. इसके बाद टीना डाबी ने उसी सादगी से मुस्कुराकर उनका अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें:- MP-Gujarat से खाटूश्याम आने वाले भक्तों के लिए मुसीबत! सड़क का हाल बेहाल, स्टेट हाईवे होने के बाद भी बदहाल स्थिति
‘नवो बाड़मेर’ बना चर्चा का विषयबाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जब से कार्यभार संभाला है, उसके बाद ही उनके द्वारा चलाया गया अभियान ‘नवो बाड़मेर’ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस अभियान के तहत जिले को साफ-सुथरा बनाने का जिम्मा टीना डाबी ने उठाया है और वे पूरी लगन के साथ इस काम में जुटीं हुई हैं. शहर की हर गलियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी नवो बाड़मेर अभियान की सफलता को देखकर सतीश पूनिया ने जिला कलेक्टर टीना डाबी की तारीफ की है.
Tags: Barmer news, IAS Tina Dabi, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 17:19 IST