IAS टीना डाबी ने एक बार फिर जीता बाड़मेर के लोगों का दिल, इस प्रसिद्ध महोत्सव को दी मंजूरी

Last Updated:March 05, 2025, 14:58 IST
Rajasthan Barmer Thar Mahotsav 2025: बाड़मेर में 11 और 12 मार्च को भव्य थार महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा. बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस आयोजन को लेकर हरी झंडी दे दी है. थार महोत्सव बाड़मेर की लोक कला,…और पढ़ेंX
मिस मूमल बनने के लिए मची हौड़
हाइलाइट्स
बाड़मेर में 11-12 मार्च को थार महोत्सव 2025 का आयोजन होगा.टीना डाबी ने थार महोत्सव को मंजूरी दी.महोत्सव में शोभायात्रा, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में 11 और 12 मार्च को भव्य थार महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस आयोजन को लेकर हरी झंडी दे दी है. थार महोत्सव बाड़मेर की लोक कला, संस्कृति, विरासत और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. इस बार होली के रंगों से पहले थार की कला, संस्कृति और विरासत से रूबरू होंगे.
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के मुताबिक 11 मार्च को सुबह 8 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ थार महोत्सव का आगाज होगा. यह शोभायात्रा गांधी चौक से आदर्श स्टेडियम तक निकाली जाएगी. इसके बाद सुबह 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
थार महोत्सव के उद्घाटन के बाद गैर नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद सुबह 10 बजे से आदर्श स्टेडियम में ही विभिन्न प्रतियोगताएं आयोजित किए जाएंग, जिनमें मिस थार, मिस्टर थार श्री, दादा-पोता, दौड़, दम्पत्ति दौड़, रस्सा-कस्सी(पुरूष-महिला), पणिहारी मटका दौड़ आयोजित की जाएगी. इसके बाद ढोला वादन होगा. शाम 5 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ पर जिले के पंच गौरव में से एक बास्केटबॉल का मैच आयोजित किए जाएगा. रात्रि 7 बजे लोककलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद सेलिब्रिटी प्रस्तुति होगी.
मैराथन दौड़ का भी होगा आयोजन
थार महोत्सव के दूसरे दिन यानी 12 मार्च को सुबह 7 बजे थार मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. यह दौड़ मल्लीनाथ चौराहा से अहिंसा चौराहा होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ तक होगी. इसके बाद सुबह 9 बजे आदर्श स्टेडियम में सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी. इस कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जायको राजस्थान रो, ग्रामीण कबड्डी, सतोलिया, रूमाल झपट्टा, मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता को शामिल किया गया है. रात्रि 7 बजे लोककलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी. रात्रि 8.30 बजे से 10 बजे तक सेलिब्रिटी प्रस्तुति दी जाएगी.
पूर्व तीन दिनों तक होता था थार महोसव
पूर्व में थार महोत्सव तीन दिवसीय होता था, जिसमें बालोतरा और चोहटन में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन अब बालोतरा को अलग जिला बना दिए जाने के कारण यह महोत्सव दो दिवसीय कर दिया गया है और सभी कार्यक्रम बाड़मेर जिला मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे. इस दो दिन में 23 कार्यक्रम होंगे. इनमें से 20 कार्यक्रम सिर्फ आदर्श स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 14:58 IST
homerajasthan
बाड़मेर में इस दिन से थार महोत्सव का होगा आयोजन, IAS टीना डाबी ने दी हरी झंडी