सुबह-सुबह IAS के घर पर पड़ गया छापा, एक आदमी तक नहीं मिला, ACB ने मकान को कर दिया सील
दौसाः आईएएस राजेंद्र विजय के ठिकानों पर एसीबी ने बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान एसीबी ने राजेंद्र विजय के मकान को सील कर दिया. राजस्थान के दौसा जिले के दुब्बी स्थित आवास पर ना तो राजेंद्र विजय और ना ही उनके परिजन मिले. आईएएस राजेंद्र के आवास पर रहने वाला गार्ड तक नहीं मिला. घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं होने के कारण एसीबी ने घर के अंदर सर्च नहीं किया. एसीबी ने राजेंद्र विजय के अन्य आवासों पर भी छापेमारी की है. एसीबी द्वारा यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है. फिलहाल राजेंद्र विजय कोटा के संभागीय आयुक्त हैं. IAS राजेंद्र विजय मूल रूप से दौसा जिले के दुब्बी गांव के रहने वाले हैं.
IAS राजेंद्र विजय पर एसीबी का शिकंजा कस चुका है. कोटा में सर्किट हाउस में IAS राजेंद्र विजय मौजूद हैं. कोटा सर्किट हाउस और संभागीय आयुक्त कार्यालय पर भी एसीबी की टीम पहुंच चुकी है. सर्किट हाउस में बीते 3 घंटे से एसीबी की टीम IAS राजेंद्र विजय से पूछताछ कर रही है. 25 सितंबर को ही राजेंद्र विजय ने कोटा में संभागीय आयुक्त का पदभार संभाला था. संभागीय आयुक्त निवास सिविल लाइंस के बंगला नंबर KR-4 में थी शिफ्ट होने की तैयारी है.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 09:23 IST