Suspect arrested carrying gold biscuits in scooty trunk | Howrah : स्कूटी की डिक्की में सोने के बिस्कुट ले जा रहा संदिग्ध गिरफ्तार

हावड़ा स्टेशन के बाहर कस्टम अधिकारियों ने मंगलवार सुबह एक व्यक्ति के पास से सोने के 10 बिस्कुट बरामद किए जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि कस्टम अधिकारी ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया।
जयपुर
Published: February 15, 2022 06:37:04 pm
हावड़ा/कोलकाता. हावड़ा स्टेशन के बाहर कस्टम अधिकारियों ने मंगलवार सुबह एक व्यक्ति के पास से सोने के 10 बिस्कुट बरामद किए जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि कस्टम अधिकारी ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया। उनका कहना है कि कस्टम की रेड और कई जगह पर चल रही है। इसके बारे में पुख्ता जानकारी कस्टम के उच्च अधिकारी देंगे। हावड़ा स्टेशन के बाहर पकड़े गए व्यक्ति की स्कूटी की डिक्की में रखकर सोने के बिस्कुट लेकर जा रहा था। ये बिस्कुट किसी को देने के लिए जा रहा था या कहीं से लेकर आ रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना को लेकर हावड़ा स्टेशन के बाहर आसपास इसकी चर्चा शुरू हो गई। कस्टम अधिकारियों ने इस विषय में बस इतना बताया कि एक व्यक्ति के पास से सोना बरामद किया गया।

स्कूटी की डिक्की से मिले सोने की बिस्कुट।
पुलिस को नहीं लगी कार्रवाई की भनक बिस्कुट का वजन 1166 ग्राम है। इसकी कीमत 60 लाख रुपए है। पीआई कोलकाता के कस्टम अधिकारियों ने हावड़ा स्टेशन के बाहर संदिग्ध स्कूटी को रोका। स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसकी डिक्की में सोने के बिस्कुट मिले। सोने के बिस्कुट विदेशी है जिन्हें जब्त कर लिया गया। उधर, रेड की खबर हावड़ा सिटी पुलिस, हावड़ा जीआरपी या गोलाबाड़ी थाने की पुलिस को भी नहीं लगी।
बीएसएफ ने दवाइयों की तस्करी करते तस्कर को दबोचा उधर, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दवाइयों की तस्करी नाकाम कर सौ डेरोबिन क्रीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर इन दवाइयों को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार 13 फरवरी को सूचना पर सीमा चौकी हाकिमपुर में 112वीं वाहिनी के जवान ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो अपने साथ एक नायलान बैग लिए स्वरूपदा गांव से हाकिमपुर जाने का प्रयास कर रहा था। जब जवानों ने उसे चुनौती दी तो तस्कर स्वरूपदा की तरफ भागने की कोशिश करने लगा। जवानों ने उसका पीछा किया और तस्कर को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके बैग से सौ डेरोबिन क्रीम बरामद हुई। तस्कर की पहचान अतियार शेख उत्तर 24 परगना के रूप में हुई। शेख ने बताया कि वह पिछले कुछ दिन से तस्कर वाहक के रूप में कार्य कर रहा है।
अगली खबर