Entertainment
पलक तिवारी की नई तस्वीरों पर 'लट्टू' हुए इब्राहिम अली, पटौदी पैलेस पर ली PICS?
पलक तिवारी की नई तस्वीरों को देख, उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान खुद को रोक नहीं पाए और वो रिएक्शन दे दिया, जिसके बाद से दोनों स्टार किड फिर सुर्खियों में हैं. लोगों के मन में सवाल बना हुआ है कि इब्राहिम अली खान संग पटौदी पैलेस में क्या पलक तिवारी की ये तस्वीरें ली गई हैं? ये बातें क्यों शुरु हुईं चलिए बताते हैं…