Entertainment

IC 814 Kandahar Hijack: अब कहां हैं रचना कात्याल, क्या करती हैं और कब-कैसे बन गईं रचना आर्या

Where is Rachna Katyal Now: आईसी 814 कंधार हाइजैक में हनीमून से लौटते वक्त अपने पति रुपिन कात्याल को खो चुकीं रचना कात्याल अब कहां हैं? रचना कात्याल क्या कर रही हैं? प्लेन हाइजैक के पहले ही दिन जिस शख्स रुपिन कात्याल का आतंकवादियों ने गला रेत दिया था, उनकी विधवा हुईं पत्नी रचना कात्याल कुछ सालों बाद जाकर इस सदमे के बाद जीवन में आगे बढ़ सकीं. आइए बताते हैं आपको रचना कात्याल के रूप में ऐसी महिला की कहानी जो अपने आप में हिम्मत की एक मिसाल हैं.

हाइजैक की दी उस दर्दनाक पीड़ा से ऐसे निकल पाईं रचना कात्याल…रुपिन कात्याल की हत्या के बाद रचना को संभलने में बहुत वक्त लगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार का कहना था कि काफी समय तक उन्हें पता नहीं था कि पति मारे जा चुके हैं क्योंकि वह एक अजीब सी ‘हिस्टीरियल स्टेट’ में जा चुकी थीं. शादी को एक महीना पूरा भी नहीं हुआ था और वह अपने पति को क्रूर आतंकवादियों के हाथों गंवा चुकी थीं.

कंधार हाइजैक से रिहा होने के बाद जब वह घर पहुंची तब ननद, सास ससुर ने उन्हें बहुत संभाला. सास ससुर ने तो उन्हें बेटी की तरह गोद ही ले लिय़ा था. इंडियन एयरलाइंस में उनकी नौकरी के लिए आग्रह किया जहां रचना कात्याल को इंडियन एयरलाइंस ने नौकरी पर रख भी लिया. उन्होंने कहा था कि इस नौकरी के बाद ‘तब से मैं काफी बदल गई हूं. अब मैं आत्मविश्वास महसूस करती हूं और आउटगोइंग हो गई हूं.’

रचना कात्याल ने कब की शादी और क्या करते हैं उनके पति…उसके कुछ समय बाद सास ससुर ने रचना कात्याल की शादी के लिए लड़का चुना और शादी कर दी. ससुर ने ही रचना का कन्यादान किया था. संभवत: 2001 में उन्होंने दूसरी शादी की थी और 2002 में उनका पहला बच्चा हुआ. रचना कात्याल से जब न्यूज18 की टीम ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह निजी जिंदगी ही जीना चाहती हैं. उनसे संपर्क करने की कोशिश की और बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया. अब वह रचना कात्याल से रचना आर्या हो चुकी हैं.

IC 814 Kandahar Hijack: रचना कात्याल, जिनके पति का गला रेता था आतंकियों ने, ससुर ने किया कन्यादान

रचना ने कहा कि उन्हें जो भी कुछ कहना था, वह नेटफ्लिक्स को बता चुकी हैं. रचना कात्याल ने जब दूसरी शादी की तब उनके पति एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे. उनके पहले पति रुपिन एक बड़े बिजनेसमैन थे और माता-पिता की इकलौती संतान थे.

Tags: Air india, India news, Kashmir Terrorist, Netflix india

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 12:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj