ICC के बैन से इस धाकड़ खिलाड़ी को बचाने के लिए श्रीलंका ने कर दिया बड़ा खेला | sri lanka played a masterstroke to save wanindu hasaranga from icc ban for t20 word cup 2024

अंपायर को गाली देने पर बैन लगना तय
हसरंगा के साथ ही सभी को पता था कि अंपायर को गाली देने पर बैन लगना तय है। क्योंकि वे पहले ही दो टी20 इंटरनेशनल मैचों का बैन झेल चुके हैं। उनके खाते में पहले से 5 डेमेरिट पॉइंट्स थे। गाजी प्रकरण के बाद उन्हें कम से कम 3 डेमेरिट पॉइंट्स और मिलने की आशंका थी। अगर ये हो जाता तो उनके खाते में 4 सस्पेंशन पॉइंट्स होते और ऐसे में उन पर दो टेस्ट या 4 सफेद बॉल मैचों का बैन लगता।
विराट कोहली बोले- मुझे उस नाम से ना पुकारें, शर्मिंदगी होती है
अगले दो टेस्ट मैचों के लिए सस्पेंड
गाली प्रकरण के बाद 18 मार्च की देर रात श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और हसरंगा ने टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई। 19 मार्च को आईसीसी ने हसरंगा के खिलाफ ऐक्शन लेने की बात कही और आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.13 आर्टिकल को तोड़ने की सजा के रूप में अगले दो टेस्ट मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। अब वह टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच खेल सकते हैं।
IPL 2024 से पहले रिंकू सिंह ने पौने 25 करोड़ी गेंदबाज को जड़ा झन्नाटेदार सिक्स