ICC Awards 2024: एक-दो नहीं, चार भारतीय क्रिकेटर आईसीसी अवॉर्ड्स की रेस में, बुमराह को मिल रही 3 बैटर्स से टक्कर

नई दिल्ली. साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए जश्न भी लेकर आया और कई बार निराश भी करता रहा. जून में हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता और नवंबर आते-आते न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार भी झेली. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ रहे हैं. अगर इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर ने निराश किया तो जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना जैसे क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से मैच भी जीता और वाहवाही भी लूटी. इसी की बदौलत 4 भारतीय क्रिकेटरों को आईसीसी अवॉर्ड्स की अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. जसप्रीत बुमराह को तो दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. विजेता का चयन वोटिंग से होगा.
बुमराह को मिल सकते हैं दो अवॉर्डइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जसप्रीत बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. क्रिकेटर ऑफ द ईयर तीनों फॉर्मेट के प्रदर्शन के आधार पर चुना जाता है. बुमराह को इस अवॉर्ड के लिए तीन बैटर्स जो रूट, ट्रैविस हेड और हैरी ब्रूक से चुनौती मिल रही है. टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड के लिए बुमराह के साथ जो रूट, कामिंदु मेंडिस और हैरी ब्रूक रेस में हैं.
अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस मेंतेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की रेस में शामिल किया गया है. इस रेस में पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा शामिल हैं. अर्शदीप ने इस साल भारत को टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 2024 में 18 टी20 मैचों में 36 विकेट झटके.
स्मृति मंधाना वुमंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस मेंभारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को वुमंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की रेस में शामिल किया गया है. उन्हें इस अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट और श्रीलंका की चमारी अतापट्टू से चुनौती मिल रही है. भारत की श्रेयांका पाटिल भी आईसीसी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं. उनके अलावा स्कॉटलैंड की ससिका हॉर्ले, दक्षिण अफ्रीका की एनेरी डर्कसेन और आयरलैंड की फ्रेया सार्जेंट भी इस अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं.
Tags: Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah, Joe Root, Smriti mandhana, Travis Head
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:12 IST