ICC Awards: पड़ोसी देश ने जीता डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर का खिताब, 6 देशों को डेवलपमेंट अवॉर्ड
नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड में छह उभरते हुए देश मैक्सिको, ओमान, नीदरलैंड, यूएई, नेपाल और स्कॉटलैंड को आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड 2023 के विनर बने हैं. इन छह देशों को 21 देशों में से चुना गया है. आईसीसी की एलीट पैनल ने अवॉर्ड विजेताओं को चुना. इसके लिए पिछले कैलेंडर वर्ष के प्रदर्शन के अलावा इन देशों के पहल को आधार बनाया गया.
आईसीसी ने बुधवार को डेवलपमेंट अवॉर्ड 2023 के विजेताओं की जानकारी दी. इनका चयन अप्रैल में घोषित क्षेत्रीय पुरस्कार विजेताओं की सूची से किया गया, जिसे आईसीसी के पूर्ण सदस्य अधिकारियों, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और आईसीसी वैश्विक भागीदारों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा चुना गया. आईसीसी डेवलपमेंट (विकास) पुरस्कार 2002 में शुरू किए गए थे जो एसोसिएट सदस्य देशों में खेल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए किये गये काम के लिए दिए जाते हैं.
मैक्सिको क्रिकेट संघ को अग्रणी परियोजानओं के लिए ‘आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसने भारत में ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप’ में हिस्सा लेने के लिए अपनी एक टीम भेजी थी. साथ ही उन्होंने मैक्सिको में कैदियों के पुनर्वास और उनके जीवन में बदलाव के लिए क्रिकेट सत्र आयोजित किए.
ओमान क्रिकेट को ‘क्रिकेट4हर कार्यक्रम’ के लिए ‘100% क्रिकेट फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिया गया जो महिलाओं और लड़कियों को अवसर प्रदान करता है. नीदरलैंड को भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने और प्रतिस्पर्धा करने के शानदार प्रयास के लिए ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर पुरुष परफोरमेंस ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ‘एसोसिएट मेंबर वुमंस परफॉरमेंस ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता जिसने मलेशिया में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 एशिया क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया था.
नेपाल क्रिकेट संघ ने अपने सोशल चैनल में विकास के लिए ‘आईसीसी डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार हासिल किया. क्रिकेट स्कॉटलैंड को ‘क्रिकेट 4 गुड सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ वर्ग का विजेता चुना गया. (इनपुट भाषा)
Tags: County cricket, Nepal
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 18:29 IST