आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: फाइनलिस्ट की इनामी राशि का खुलासा

Last Updated:March 09, 2025, 11:34 IST
India vs New Zealand Final आज चैंपियंस ट्रॉफी का टू्र्नामेंट जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वहीं फाइनल मैच में हारकर उप विजेता रहने वाली टीम को 1.12 मिलिय…और पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे
Champions Trophy 2025 Prize Money for finalist: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चला आ रहा रोमांच अब बस खत्म होने जा रहा है. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के बाद विजेता के नाम का फैसला हो जाएगा. चैंपियन बनने वाली टीम ले उड़ेगी मोटी इनामी राशि लेकिन हारने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी. क्या आपको पता है जो टीम उप विजेता रहेगी उसे आईसीसी से कितने पैसे मिलेंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा इसे लेकर चर्चा की जा रही थी लेकिन यह हो जाएगा कम लोगों ने सोचा था. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई थी. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में कीवी टीम को हराया था. अब आखिरी बाजी किसके हाथ लगेगी इस बात का इंतजार हर किसी को है.
फाइनल में हारी टीम को कितना मिलेगा इनामआईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने वाली टीम के लिए मोटी रकम की घोषणा कर रखी है. टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि तय की है. पिछली बार इस टूर्नामेंट को साल 2017 में खेला गया था तब और अब मिलने वाली इनामी राशि के बीच 53 फीसदी का अंतर है.
जो टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी का टू्र्नामेंट जीतेगी उसे इनाम के तौर पर 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वहीं फाइनल मैच में हारकर उप विजेता रहने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.78 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जो सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई उसे आईसीसी से 560,000 डॉलर यानी तकरीबन 4.89 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 09, 2025, 11:34 IST
homecricket
Ind vs Nz Final:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हारने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे