Sports

ICC Champions Trophy Final 2025: 12 साल बाद भारत रच सकता है इतिहास, रोहित- विराट के पास चौथी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका

Last Updated:March 08, 2025, 16:16 IST

ICC Champions Trophy Final 2025: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने को तैयार हैं. फाइनल के लिए मंच सज चुका है. यह ब्लॉकबस्टर मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारत के समय के मुता…और पढ़ें12 साल बाद भारत रचेगा इतिहास, रोहित- विराट चौथी बार जीतेंगे ICC ट्रॉफी!

रोहित शर्मा-विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर यादगार बनाना चाहेंगे.

हाइलाइट्स

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल रविवार को दुबई में खेला जाएगा रोहित- विराट फाइनल को बनाना चाहेंगे यादगार भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को इतिहास रच सकती है. टीम इंडिया 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरेगी. भारत 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतकर अपने नाम लगातार दो आईसीसी खिताब कर सकता है. 10 महीने पहले भारत ने रोहित की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित और विराट अपने चौथे आईसीसी ट्रॉफी जीत की तलाश में हैं. भारत मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक एक मुकाबला नहीं हारा है. टीम इंडिया ने लीग में लगातार 3 मैच जीते जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत का चौका लगाया.

भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है. आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का उसके खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से 3 मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. क्रिकेट जगत का एक तबका सारे मैच दुबई में खेलने का अनुचित फायदा उठाने के लिए भारत की लगातार आलोचना कर रहा है. लेकिन अब इस तर्क में दम नहीं लगता क्योंकि न्यूजीलैंड टीम भी यहां खेल चुकी है. भारतीय टीम का आत्मविश्वास इसलिए भी बढा हुआ है. क्योंकि उसकी स्पिन चौकड़ी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर काफी कामयाब रही है. ऐसा लगता है कि भारतीय टीम चार स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों का संयोजन लेकर ही उतरेगी.

भारत- न्यूजीलैंड फाइनल रद्द हुआ तो किसे मिलेगी ट्रॉफी… कैसे होगा चैंपियन का फैसला, क्या कहता है आईसीसी का नियम

रात में जमकर पी शराब… सुबह उठकर ठोक दिया शतक, गेंदबाज को बल्लेबाज से पंगा लेना पड़ा था भारी

रोहित शर्मा 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं जबकि भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था, उस टीम का भी वो हिस्सा थे. 2024 में उन्होंने टी20 विश्व कप अपनी कप्तानी में जीता. वहीं विराट कोहली 2011 वनडे विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

दाहिने हाथ के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने विरोधी बल्लेबाजों को पूरे टूर्नामेंट में परेशान रखा है. रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है. उनकी सटीकता ने बल्लेबाजों को गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलने के लिये मजबूर किया. अगर फाइनल उसी पिच पर खेला जाता है जहां भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था तो ये चारों गेंदबाज फिरकी के जाल में कीवी टीम को बुरी तरह फांस सकते हैं. न्यूजीलैंड के लिये सबसे बड़ी उम्मीद केन विलियमसन और रचिन रविंद्र होंगे जो स्पिन को खेलने में महारत रखते हैं. न्यूजीलैंड के पास भी कप्तान मिचेल सेंटनेर, माइकल ब्रेसवेल, रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स के रूप में धुरंधर स्पिनरों की चौकड़ी है जो उनके लिए यही काम कर सकती है.

पिछले साल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को काफी परेशान किया था. और एक बार फिर वे 2000 के बाद पहली बार आईसीसी वनडे खिताब जीतने की कोशिश में उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. 25 साल पहले नैरोबी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर नॉकआउट टूर्नामेंट जीता था. दूसरी ओर पिछले साल टी20 विश्व कप जीत चुकी भारतीय टीम ऐसा होने नहीं देने की पूरी कोशिश करेगी. इसके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी भूमिका निभानी होगी. उनके करियर का आखिरी पड़ाव अब मैच दर मैच निकट आता दिख रहा है.

यह कहा नहीं जा सकता कि इतने समय से भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहे दोनों धुरंधरों का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा या नहीं. अगर होता है तो दोनों खिताब के साथ विदा लेना चाहेंगे. पिछले कुछ समय से बीस तीस रन बनाकर संतुष्ट दिख रहे रोहित को रवैये में बदलाव करके क्रीज पर लंबे समय तक टिकना होगा. इससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर से दबाव कम होगा. मैट हेनरी के चोटिल होने से भी वह राहत महसूस कर रहे होंगे क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने अतीत में उन्हें काफी परेशान किया है.

रोहित से बड़े योगदान की अपेक्षा होगी जबकि कोहली ऐसा करते आ रहे हैं. पिछली पांच पारियों में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाकर पुराने दिनों की यादें ताजा करा दी है. कोहली और रोहित के अलावा उपकप्तान शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या से भी उपयोगी योगदान की उम्मीदें होंगी. गिल और श्रेयस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में राहुल और पंड्या ने भी अपना काम किया. अब इन सभी को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को खिताब दिलाना होगा. वैसे भी अरब की धरती परीकथाओं के लिए भी जानी जाती है.

इनमें से चुनी जाएंगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत , रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 08, 2025, 16:16 IST

homecricket

12 साल बाद भारत रचेगा इतिहास, रोहित- विराट चौथी बार जीतेंगे ICC ट्रॉफी!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj