करौली हिंसा: दंगा भड़काने की साजिश में बीजेपी नेता राजाराम गुर्जर के खिलाफ भी केस दर्ज
धर्मेन्द्र शर्मा.
करौली. करौली में भड़की हिंसा के मामले (Karauli Violence Case) में करौली नगरपालिका के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर (BJP leader Rajaram Gurjar) को भी नामजद किया गया है. राजाराम गुर्जर जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर के पति हैं. दंगा भड़काने की साजिश में निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद के खिलाफ भी मामला दर्ज है. मतलूब अहमद और राजराम गुर्जर दोनों ही अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज कराये गये मामलों में कुल 36 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें 19 मुस्लिम और 17 हिंदू शामिल हैं. करौली हिंसा केस में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. करौली में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
करौली में बीते 2 अप्रेल को भड़की हिंसा के तत्काल बाद ही कर्फ्यू लगा दिया गया था और नेटबंदी कर दी गई थी. कर्फ्यू और नेटबंदी अभी जारी है. पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है. वह पल-पल की हरकतों पर नजर रखे हुये है. फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है. शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. आला अधिकारियों ने वहां डेरा डाल रखा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस की जांच कमेटी भी मंगलवार को करौली पहुंची है और वहां के हालात का जायजा लिया.
पहले भी विवादित रह चुके हैं राजाराम
उल्लेखनीय करौली नगर परिषद पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का विवादों से पुराना नाता रहा है. राजाराम के खिलाफ नवंबर 2019 में नगर परिषद सैनेटरी इंस्पेक्टर के साथ मारपीट और अभद्रता की प्राथमिकी करौली कोतवाली में दर्ज हुई थी. दोनों के बीच सफाईकर्मियों के बिल भुगतान पर साइन करने को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद राजाराम को सभापति का पद गवाना पड़ा था. हालांकि जुलाई 2020 में राजाराम फिर बहाल हो गये थे.
2 अप्रेल को भड़की थी हिंसा
करौली में बीते 2 अप्रेल को नवसंवत्सर पर हिन्दू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर हटवाड़ा बाजार में पथराव किये जाने से वहां हिंसा फैल गई थी. इस उपद्रव में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था. शहर के हालात बेहद तेजी के साथ बिगड़ जाने पर प्रशासन ने वहां कर्फ्यू लगाकर इंटरनेट सेवायें बंद करवा दी थी. उसके बाद इस मामले में राजनीति गरमा गई. विपक्षी पार्टी बीजेपी कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई थी.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Karauli news, Rajasthan latest news, Rajasthan news