ICC Rankings में एशियाई टीमों का दबदबा, भारत और पाकिस्तान के बीच आगे निकलने की होड़, जानिए तीनों फॉर्मेट का हाल
हाइलाइट्स
वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम नंबर वन बन गई है
आईसीसी टेस्ट और टी20 रैंकिंग में कौन सी टीम है टॉप पर?
एशिया कप से पहले तीनों फॉर्मेट में एशियाई टीमें हैं नंबर वन
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (PAK vs AFG) को तीसरे वनडे में 59 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप कर लिया. वनडे सीरीज में अफगानिस्तान का सफाया करने का इनाम पाकिस्तान को रैंकिंग में मिला. बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में नंबर वन पर काबिज हो गई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस समय आईसीसी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट में एशियाई टीमों का जलवा है.
पाकिस्तान की टीम 23 मैचों में 118 रेटिंग अंक के साथ पहले वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर विराजमान हो गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही मैचों में 118 रेटिंग अंक हैं लेकिन वह दूसरे नंबर पर खिसक गया है. दशमलव की गणना में पाकिस्तान टीम कंगारुओं से आगे है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत की टीम है जिसके 113 रेटिंग अंक हैं. पाकिस्तान को नंबर वन पर बने रहने के लिए एशिया कप खिताब जीतना होगा. तभी पाक टीम लंबे समय तक शीर्ष स्थान बरकरार रख सकती है.
यह भी पढ़ें:एशिया कप से पहले पाकिस्तान का धमाल, ODI रैंकिंग में बना नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, कहां है टीम इंडिया?
Neeraj Chopra javelin throw final live stream: तू भी राणा का वंशज… नीरज आज रचेंगे इतिहास, फ्री में ऐसे देखें लाइव मैच
टेस्ट और टी20 में टीम इंडिया का जलवा
दूसरी ओर, आईसीसी की टेस्ट और टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा है. भारतीय टीम 29 मैचों में 118 रेटिंग अंक के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है. टी20 रैंकिंग में भी भारत पहले नंबर पर है. भारतीय टीम 49 मैचों में 264 रेटिंग प्वॉइंट के साथ टॉप पर है. इस लिस्ट में इंग्लैंड दूसरे वहीं न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है.
पाकिस्तान का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर
एशिया कप से पहले पाकिस्तान का वनडे में नंबर वन बनना उसके लिए टॉनिक का काम करेगा. एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा. एशिया कप के 4 मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होगी. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान की टक्कर 2 को
एशिया कप के उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा. दोनों टीमें 30 अगस्त को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. इसके बाद पाक अपने दूसरे मैच में चिर प्रतिद्ंदी भारत से 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेगा. अफगानिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 3 सितंबर को लाहौर में करेगी.
.
Tags: Asia cup, ICC Rankings, Pakistan, Team india
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 13:26 IST