ICC rankings update: क्या रोहित शर्मा से वनडे की नंबर एक रैंकिंग छीन लेंगे विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमाए दो शतक

Last Updated:December 07, 2025, 08:23 IST
ICC rankings update: भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया. इस सीरीज के दौरान विराट कोहली ने दो शतक जमाया जबकि रोहित शर्मा ने भी दो हाफ सेंचुरी लगाई. विराट नंबर एक आईसीसी वनडे बल्लेबाजी बनने के करीब है लेकिन आंकड़ों की माने तो रोहित शर्मा 783 पॉइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बने रहेंगे, विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंचेंगे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनने की होड़
नई दिल्ली. भारत ने साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर वनडे में 2-1 से जीत दर्ज की. वनडे टीम से दोनों सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किए जाने की खबरें सामने आ रही थी और अब दुनिया इनके बीच आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक की जंग देख रही है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज के बाद नंबर एक की रैंकिंग हासिल की थी. उसे विराट कोहली अपने नाम करने के करीब हैं. आंकड़ों के मुताबिक अगली रैंकिंग में रोहित नंबर एक पर बने रहेंगे और विराट कोहली दूसरे स्थन पर होंगे.
विराट कोहली के साउथ अफ्रीका के खिलाफ बरसाए गए रन ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की रेस को रोमांचक बना दिया है. आईसीसी हर बुधवार को पुरुष टीम के जुड़ी रैंकिंग जारी करता है. बल्लेबाजी रैंकिंग में अगले हफ्ते कोई बदलाव होने जा रहा है. 10 दिसंबर को जो ताजा रैंकिंग आएगी उसमें रोहित शर्मा ही टॉप पर होंगे. विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो सेंचुरी जमाने के बाद भी नंबर दो पर होंगे.
विराट कोहली कैसे बनते आईसीसी के नंबर 1 ODI बल्लेबाज
रांची में विराट कोहली के शतक ने उनके और रोहित शर्मा के बीच का अंतर कम कर दिया था. फिलहाल हिट मैन नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है लेकिन इसमें बदलाव तय है. दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के फाइनल और तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया. रोहित ने 75 रन बनाए, जबकि कोहली ने नाबाद 45 गेंदों में 65 रन जड़े.
क्या विराट कोहली फिर बनेंगे नंबर 1 वनडे बल्लेबाज
आईसीसी के ताजा अपडेट के मुताबिक रोहित के पास 783 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि कोहली चौथे स्थान पर पहुंचकर 751 पॉइंट्स पर हैं. icc-cricket.com की रैंकिंग के अनुसार, तीसरा वनडे तय करने वाला था कि रोहित अपनी बढ़त बनाए रखते हैं या कोहली आखिरी मौके पर टॉप पर पहुंच जाते हैं. कोहली को आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर 1 बनने के लिए तीसरे वनडे में रोहित से 50 रन ज्यादा बनाने थे. हालांकि, रोहित ने 75 रन बनाए जबकि कोहली ने 65 रन बनाए. इसका मतलब है कि अगले अपडेट में रोहित नंबर 1 बल्लेबाज बने रहेंगे, जबकि कोहली चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.
कोहली किसने नंबर 1 रैंकिंग से हटाया था
कोहली इससे पहले तीन साल से ज्यादा समय तक वनडे रैंकिंग में नंबर 1 रहे थे, लेकिन 2021 में बाबर आजम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. तीसरे वनडे से पहले उनके पास मौका था, लेकिन अब वे अगले रैंकिंग अपडेट में नंबर 2 पर रहेंगे और रोहित टॉप पर बने रहेंगे.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 08:23 IST
homecricket
क्या रोहित की ICC नंबर-1 ODI रैंकिंग गई, 2 सेंचुरी जमाकर कोहली ने छीन लिया ताज



