ICC Women World Cup 2025 final ticket: जेमिमा रोड्रिग्स-हरमनप्रीत को देखने के लिए फैंस में मारामारी… विश्व कप फाइनल का टिकट हुआ सोल्ड आउट, ब्लैक में भी नहीं मिल रहे

Last Updated:November 01, 2025, 17:01 IST
ICC Women World Cup 2025 final ticket: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप फाइनल रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले के टिकट मिनटों में बिक गए. फैंस शनिवार सुबह स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़े थे. लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. फाइनल को लेकर लोगों में खूब क्रेज है. विश्व कप के सारे टिकट बिक चुके हैं और ब्लैक में भी कहीं नहीं मिल रहे हैं.
महिला विश्व कप फाइनल मुकाबले की टिकट के लिए मारामारी.
नई दिल्ली. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप फाइनल को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. रविवार को दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. इस मुकाबले को लाइव देखने के लिए लोगों ने टिकट के लिए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के बाहर शनिवार को लंबी लंबी कतारें लगाई लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी. फाइनल के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल रविवार को खेला जाना है और सेमीफाइनल में सात बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके पांच विकेट से हराने वाली मेजबान टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. फाइनल के टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं और ब्लैक में भी नहीं मिल रहे हैं.
सेमीफाइनल में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद फाइनल के लिये डी वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर टिकट के लिये प्रशंसकों की भीड़ देखी जा सकती है. स्टेडियम में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टिकट की कीमत महज 100 रुपये थे शुरू थी लेकिन शनिवार दोपहर तक स्टेडियम में दर्शकों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं थे. ठाणे जिले के पंडियन परिमल ने बताया कि वह सुबह ही स्टेडियम आ गये थे लेकिन यहां किसी को टिकट नहीं मिल रहा है.
महिला विश्व कप फाइनल मुकाबले की टिकट के लिए मारामारी.
‘मैं सुबह नौ बजे से ही यहां आया हूं’उन्होंने कहा, ‘मैं सुबह नौ बजे से ही यहां आया हूं लेकिन यहां काफी भीड है और किसी को टिकट नहीं मिल रहा है. ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट नहीं मिल पा रहा है. यहां बड़ी संख्या में लोग आये है इसमें कम से कम दो तीन प्रशंसकों को भी टिकट मिलना चाहिए.’ वहीं एक अन्य प्रशंसक शिफ्तैन इफ्तार ने कहा कि वह दो दिनों से टिकट के लिए यहां आ रहे है लेकिन यहां कोई भी जवाब नहीं मिला. हमें कल (शुक्रवार) बताया गया था कि आज दोपहर 12 बजे से टिकट मिलने शुरू हो जायेंगे लेकिन यहां सुबह से पहुंचने के बाद दोपहर हो गया लेकिन टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
‘हमें यहां कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है’महिला प्रशंसक भी स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने का इंतजार करते दिखी। मुंबई से आयी प्रशंसक किशोरी धौलपुरिया ने टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमें यहां कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है. हम धूप और बारिश में यहां खड़े है लेकिन तीन दिन से कोशिश के बावजूद टिकट का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. स्थानीय प्रशंसक आंचल ने कहा कि हमें एक दिन पहले बताया गया था कि आज दोपहर 12 बजे से टिकट के लिए गेट खोल दिये जाएंगे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चला रहा है. उन्होंने कहा कि अगर टिकट खत्म हो गये है तो उनको बता देना चाहिये कि टिकट उपलब्ध नहीं है.
‘आज टिकट काउंटर खोलने का वादा किया गया था लेकिन…’टिकटों की उपलब्धता की स्थिति जानने के लिए जब स्टेडियम के प्रबंधकों से बात करने कोशिश की गई लेकिन उन से भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. कक्षा नौवीं की छात्र लावण्या ने भी इसी तरह की शिकायत करते हुए कहा कि वह टीम को ट्रॉफी जीतते देखना चाहती है लेकिन टिकट नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज टिकट काउंटर खोलने का वादा किया गया था लेकिन स्टेडियम के पहुंचने वाले रास्ते का ही गेट बंद है और यहां कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.’ खुद क्रिकेट खेलने वाली पूर्वा ने कहा कि उनका सपना भारत को चैंपियन बनते देखने का है लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण लगता है कि यह अधूरा ही रह जाएगा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 16:59 IST
homecricket
जेमिमा-हरमन को देखने के लिए फैंस में मारामारी, फाइनल के टिकट हुए सोल्ड आउट



