ICC Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट हुआ महिला टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी ने किया कन्फर्म
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बांग्लादेश से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छीन ली है. आईसीसी ने मंगलवार (20 अगस्त) को नए मेजबान देश का ऐलान किया. अब यह टूर्नामेंट बांग्लादेश की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा. महिला टी20 विश्व कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
ICC ने बयान जारी कर कहा, ‘महिलाओं के सबसे छोटे प्रारूप के मेगा इवेंट का नौवां संस्करण अब संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस आयोजन का मेजबान रहेगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच यूएई के दो स्थानों दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एकहा, ‘बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी न करना शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) एक यादगार आयोजन कर सकता था.’
वह महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना हैं बुमराह, पोंटिंग ने बताया सबसे बेस्ट
कौन है वो बल्लेबाज? जिसने 1 ओवर में बना दिए इतने रन, कोई सपने में भी नहीं सोचेगा
बांग्लादेश बना रहेगा मेजबान‘मैं बीसीबी की टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस आयोजन को बांग्लादेश में आयोजित करने के लिए सभी रास्ते तलाशे. लेकिन भाग लेने वाली कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह संभव नहीं था. हालांकि, वे मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेंगे. हम निकट भविष्य में बांग्लादेश में ICC वैश्विक आयोजन कराने के लिए उत्सुक हैं.’
10 टीमें करेंगी शिरकतआईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड हिस्सा लेंगी.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार ट्रॉफी की अपने नाममहिला टी20 विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है. जिसके नाम 6 बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी पर कबज जमाया है. साउथर्न स्टार्स ने वेस्टइंडीज (2018), ऑस्ट्रेलिया (2020) और दक्षिण अफ्रीका (2023) में खेले गए टूर्नामेंट के पिछले तीन संस्करण जीते हैं.
Tags: Bangladesh, T20 World Cup, Womens Cricket
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 20:35 IST