India batting coach on Virat Kohli’s future: सितांशु कोटक ने कहा, कोहली के भविष्य को लेकर बात करने की जरूरत क्या है

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 135 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. कोहली फिलहाल सिर्फ वनडे में खेल रहे हैं, ऐसे में उनके वनडे करियर और 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. उन्होंने अपने बल्ले से जवाब देते हुए 83वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हेड कोच गौतम गंभीर की घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह का जवाब दिया. भारत की जीत के बाद बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से कोहली के वनडे भविष्य पर सवाल किया गया. कोटक ने 37 साल के कोहली की जमकर तारीफ करते हुए सीधा जवाब दिया.
कोटक ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे नहीं पता कि हमें इन सब चीजों पर ध्यान देने की जरूरत क्यों है. वह वाकई शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि उनके भविष्य को लेकर कोई बात करनी चाहिए. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह कमाल है. जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं, अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, किसी भी चीज पर कोई सवाल नहीं उठता.”
कोटक ने आगे कहा, “यह एक शानदार पारी थी. उन्होंने सिर्फ वनडे ही नहीं, सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. यह उनका 52वां वनडे शतक था, वह वाकई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने जिम्मेदारी ली और जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बहुत अच्छा था.”
विराट कोहली ने मैच के बाद क्या कहा?
कोहली ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मैंने 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं और पिछले 15-16 सालों में काफी क्रिकेट खेली है. जैसा कि मैंने कहा, अगर आप खेल के संपर्क में हैं और जब आप प्रैक्टिस में गेंदें मार रहे हैं, आपके रिफ्लेक्सेस हैं, आपकी शारीरिक क्षमता है लंबी बल्लेबाजी करने की.”
“अगर आप नेट्स में डेढ़-दो घंटे बिना रुके बल्लेबाजी कर सकते हैं, तो आप सभी मानकों पर खरे उतरते हैं. हां, अगर फॉर्म में गिरावट आती है तो आप मैच खेलते हैं और फॉर्म वापस लाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब तक आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, मेरे अनुभव के हिसाब से, इस स्टेज पर मेरे लिए सबसे जरूरी है कि मैं शारीरिक रूप से फिट रहूं, मानसिक रूप से तैयार रहूं और जो मैच खेल रहा हूं, उसके लिए उत्साहित रहूं. बाकी सब अपने आप हो जाएगा.”



