Entertainment

आइकॉनिक बॉलीवुड विलेन का बेटा, ‘खंडाला गर्ल’ के साथ किया डेब्यू, नहीं मिला भाव तो समेटना पड़ गया बोरिया-बिस्तरा

Last Updated:March 21, 2025, 10:21 IST

Bollywood Flop Star Kid Who Become Anonymous: बॉलीवुड के इस स्टारकिड ने 1997 में पर्दे पर कदम रखा. पिता की तरह इस स्टारकिड ने फिल्म इंडस्ट्री का नामी हीरो बनने की चाहत रखी थी. लेकिन लोगों ने इस हीरों को जरा भी …और पढ़ेंआइकॉनिक बॉलीवुड विलेन का बेटा, 'खंडाला गर्ल' के साथ किया डेब्यू, नहीं मिला भाव

स्टारकिड के पापा इंडस्ट्री के नामी विलेन रहे, क्या आप पहचान पाए?

हाइलाइट्स

1997 में इस स्टारकिड ने डेब्यू किया.पिता जैसे नहीं मिली पहचान.अब लेखन का काम कर रहा है ये स्टारकिड.

नई दिल्ली. कुछ स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में अपने मम्मी-पापा से भी ज्यादा नाम कमाया है, जबकि कुछ ने बहुत स्ट्रगल किया और फिर भी नाम नहीं कमा पाए. ऐसा ही एक स्टार किड ने फ्लॉप फिल्म के साथ डेब्यू किया. अपने किरदार के लिए उस स्टारकिड ने पूरी ताकत झोक दी, लेकिन फिर भी दर्शकों का दिल जीतने वो नाकाम रहे. एक के बाद एक पिल्में की लेकिए उन्हें दर्शकों ने बिलकुल भी भाव नहीं दिया और नतीजा बॉलीवुड में वो एक भूला हुआ नाम बन गए.

यह एक्टर हैं शादाब खान, जो मशहूर एक्टर अमजद खान के बेटे हैं. अमजद खान ने ‘शोले’ में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर अमर कर दिया. आज भी लोग अमजद खान की खतरनाक अदाकारी को याद करते हैं, जहां उन्होंने संजीव कुमार, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के सामने अपनी जगह बनाई.

बॉलीवुड से हुए गायबशादाब खान ने 1997 में ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ काम किया. अमजद खान के बेटे होने के बावजूद, वह कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. फिल्म को कुछ सराहना मिली, लेकिन शादाब को पहचान नहीं मिली. उन्होंने खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष किया और कुछ असफल फिल्मों के बाद बॉलीवुड से गायब हो गए.

Iconic Bollywood Villain, Amjad Khan son, Amjad Khan Flop son Shadab Khan, Shadab Khan debut, Shadab Khan Films, why Shadab Khan become anonymous, what Shadab Khan doing now, शादाब खान, अमजद खान का फ्लॉप बेटा, रानी मुखर्जी
अमजद खान की तरह उनके बेटा नाम नहीं कमा सके.

फिल्म में लाइमलाइट लूट ले गईं रानीहालांकि, उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाया, ‘राजा की आएगी बारात’ केवल रानी की अदाकारी के लिए जानी जाती है. शादाब को उनके किरदार के लिए कोई श्रेय नहीं मिला.

Iconic Bollywood Villain, Amjad Khan son, Amjad Khan Flop son Shadab Khan, Shadab Khan debut, Shadab Khan Films, why Shadab Khan become anonymous, what Shadab Khan doing now, शादाब खान, अमजद खान का फ्लॉप बेटा, रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी के साथ शादाब की पहली फिल्म ‘राजा की आएगी बारात थी’, जो फ्ल़ॉप साबित हुई.

बाप स्टार, बेटा का करियर गुमनामी में डूबाउन्होंने ‘बेताबी’ और ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ जैसी कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई भी सफल नहीं रही और वह जल्द ही इंडस्ट्री से गायब हो गए. जबकि अमजद खान का गब्बर सिंह का किरदार आज भी यादगार है, उनके बेटे का करियर गुमनामी में डूब गया. एक पुराने इंटरव्यू में, शादाब ने स्वीकार किया, ‘मैं कभी इस फिल्म से डेब्यू नहीं करना चाहता था.’

अब क्या करते हैं शादाब खानअमजद खान के बेटे शादाब खान अब एक लेखक और फिल्म निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने एक्टिंग से दूर होने के बाद ‘शांति मेमोरियल’ नामक बुक और ‘मर्डर इन बॉलीवुड’ नामक क्राइम नॉवेल भी लिखी है. शादाब खान आखिरी बार हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अजय कायन का किरदार निभाया था.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 21, 2025, 10:21 IST

homeentertainment

आइकॉनिक बॉलीवुड विलेन का बेटा, ‘खंडाला गर्ल’ के साथ किया डेब्यू, नहीं मिला भाव

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj