ICSI CSEET का रिजल्ट icsi.edu पर कल होगा जारी! ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
ICSI CSEET Result 2024 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कल यानी 18 नवंबर, 2024 को नवंबर सेशन के लिए CS एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा रिजल्ट के साथ विषयवार अंकों का विवरण भी उपलब्ध होगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://icsi.edu/home/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 9 और 11 नवंबर, 2024 को हुआ था. आधिकारिक घोषणा के अनुसार, परिणाम 18 नवंबर को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट चेक करना होगा.
ICSI CSEET Result 2024 ऐसे करें चेकICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.होमपेज पर “CSEET Result” लिंक पर क्लिक करें.अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट को डाउनलोड करें और स्कोरकार्ड का प्रिंट निकालें.
ई-मार्क्स स्टेटमेंट की उपलब्धतारिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. यह मार्कशीट केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगी, और इसकी भौतिक प्रति (हार्डकॉपी) जारी नहीं की जाएगी.
उम्मीदवार ई-मार्क्स स्टेटमेंट को अपने रिकॉर्ड और भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रख सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ICSI की वेबसाइट पर जाएं.
ये भी पढ़ें…UP Board परीक्षा में AI से होगी निगरानी, नकल रोकने के लिए किए गए ये इंतजाम, 54 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिलसरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक, नहीं थे कोचिंग के पैसे, फिर ऐसे क्रैक किया GATE, अब यहां से कर रहें पढ़ाई
Tags: Entrance exams
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 18:15 IST