IDFC First Bank CEO gifts Rs 4 crore shares to his staff | तारीख से पहले ही मन गई इस बैंक के कर्मचारियों की होली, दिए 4 करोड़ के गिफ्ट

IDFC First Bank के सीईओ वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को दिए हैं। उन्होंने 2 लाख शेयर घर में काम करने वाले प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर को दिए हैं। इस गिफ्ट से इन कर्मचारियों को होली से पहले ही बड़ा तोहफा मिल गया है।
Published: February 22, 2022 09:13:12 pm
होली से पहले एक बैंक के कर्मचारियों को होली से पहले ही एक बड़ा गिफ्ट मिला है। IDFC FIRST Bank के CEO और MD वी वैद्यनाथन ने अपने ड्राइवर, ट्रेनर और घर में काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों को एक दो हजार नहीं, बल्कि 4 करोड़ का गिफ्ट किया है। हर जगह वी वैद्यनाथन की दरियादिली की चर्चा हो रही है।

IDFC First Bank CEO gifts Rs 4 crore shares to his staff
इसके अलावा बैंक ने ये भी बताया कि सोशल एक्टिविटीज को सपोर्ट करने के लिए Rukmini Social Welfare Trust ने 2 लाख इक्विटी शेयर दीये हैं। इस तरह से देखें तो IDFC FIRST Bank के कुल 11 लाख इक्विटी शेयर अलग-अलग लोगों को बांटे गए हैं।
यह भी पढ़ें – अब बैंकों की सुरक्षा को चार स्तर पर चेक करेंगे टीआई, हर बैंक का होगा ‘सिक्योरिटी ऑडिट’
अगली खबर