अगर घर में सांप निकल आए तो फौरन करें ये काम, डस ले तो झाड़ फूंक नहीं इलाज करवाएं

पाली. ज्यादा गर्मी हो या बारिश. हर मौसम जमीन के अंदर बिलों में रह रहे जीव जन्तुओं को बेचैन कर देता है. सांप-बिच्छु हों या चूहे सब बिल से निकलकर घरों में घुसने लगते हैं. सांप बिच्छु खतरनाक हैं. ऐसे जीवों से बचना बेहद जरूरी है. लेकिन घबराने या उन्हें नुकसान पहुंचाने की जरूरत नहीं. थोड़ी समझदारी से काम लीजिए तो काम आसान हो जाएगा.
बारिश का पानी बिलों में भरने के कारण सांपों को मजबूरन बिलों से बाहर निकलना पड़ता है. भूख और सुरक्षित स्थान की तलाश में अक्सर सांप या तो घरों में घुस जाते हैं या फिर अनजाने में इंसान इन सांपों के पास चला जाता है और सांप उसे डस लेता है. बारिश शुरू होते ही सांप पकड़ने वालों के पास रोज 15 से 20 फोन आने लगते हैं. ग्रामीण इलाकों में सांप के डंसने के ज्यादा मामले सामने आते हैं.
डरे नहीं वन विभाग को सूचना देंअगर आपके घर में कभी सांप घुस जाएं तो परेशान होने के बजाए तुरंत वाइल्ड लाइफ कंट्रोल रूम पर सूचित करें. समय पर कॉल करके आप सांप को सर्प विशेषज्ञों से पकड़वा सकते है. बारिश शुरू होते ही घरों और अन्य जगहों पर सांप निकलने का सिलसिला जारी हो गया है.
सांप काटे तो झाड़ फूंक नहीं इलाज करवाएंसांप डसने के बाद कई लोग अंधविश्वास के कारण झाड़ फ़ूंक करवाने लगते हैं. वो ओझा गुनिया के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपनी जान भी गंवा बैठते हैं. सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों का मानना है झाड़फूंक नही करवाकर सरकारी अस्पताल में ही जाएं ताकि समय पर सही इलाज मिल सके और आपकी जान बच सके.
फौरन सांप पकड़ने वाले को बुलाएंइस्माइल रंगरेज पिछले 16 साल से सांप पकड़ रहे हैं. वो अब तक 12 हजार से अधिक सांप पकड़ चुके हैं. इस्माइल बताते हैं उनके पास रोज 10 से 15 फोन आते हैं. अभी मौसम जिस तरह से बदला है उसके बाद सांप निकलना शुरू हो चुके हैं. बारिश में बिलों में पानी भर जाता है तो वह ठंडी जगह चुनते हैं. पानी की टंकी, पानी की मोटर इन जगहों पर विशेष रूप से पाए जाते हैं. इस्माइल कहते हैं-आमजन से आग्रह है कि जैसे ही सांप दिखे तो सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ को फौरन फोन करें या फिर वन विभाग को सूचना दें. अगर सांप काट ले तो अस्पताल में इलाज करवाएं झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़ें.
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 20:01 IST