महिलाएं मुसीबत में फसें तो यहां करें संपर्क, हेल्प लाइन नंबर पर मिलेगी हर संभव मदद-if-a-woman-gets-into-trouble-then-contact-here-you-will-get-all-possible-help-on-the-helpline-number

झुंंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला ने झुंझुनूं में महिलाओं को मुसीबत के समय हेल्पलाइन नंबरों और वन स्टॉप सखी सेंटर का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं किसी परेशानी या खतरे में हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वे सरकारी ऐप, हेल्पलाइन और टोल-फ्री नंबरों का उपयोग करके संकट से बच सकती हैं और अपराधियों को कानून के हवाले कर सकती हैं।
हेल्पलाइन नंबर और सेवाएं:गरिमा हेल्पलाइन नंबर (1090):1. यह एक टोल-फ्री नंबर है जो सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घंटे उपलब्ध है.2. इस नंबर पर महिलाएं और युवतियां शारीरिक या मानसिक शोषण की शिकायत कर सकती हैं और कानूनी, सामाजिक, और नैतिक मदद पा सकती हैं.3. इस पर अश्लील फोन कॉल्स, सार्वजनिक स्थलों पर छेड़छाड़, और किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक यातना की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.4. शिकायत करने पर, पुलिस संबंधित क्षेत्र में तुरंत सहायता पहुंचाती है और पीड़िता को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करती है.
वन स्टॉप सखी सेंटर1. झुंझुनूं के BDK अस्पताल में चौबीस घंटे कार्यरत यह सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए परामर्श, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, चिकित्सा, और आश्रय जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान करता है.2. यहां अधिकांश स्टाफ महिलाएं ही हैं, जिससे पीड़ित महिलाओं को अपनी समस्या साझा करने में आसानी होती है.
महला ने यह भी बताया कि कई महिलाएं और युवतियां इन हेल्पलाइन नंबरों और सेवाओं के बारे में जागरूक नहीं हैं, जिसके कारण वे इनका उपयोग नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने महिलाओं को इन सेवाओं की जानकारी प्राप्त करने और इनका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे खुद को सुरक्षित रख सकें और जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद पा सकें
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 21:13 IST