Rajasthan
ब्लैकबक सफारी डेवलप हो जाए तो नाइट टूरिज्म के सपने को किया जा सकता साकार

Blackbuck Safari: विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए नाइट सफारी की व्यवस्था शुरू करने के लिए जोधपुर में ब्लैकबक सफारी की शुरुआत के लिए लगातार प्रयास जारी है. ब्लैकबक और चिंकारा से जोधपुर की अलग पहचान है. इस पहचान को अलग ऊंचाई देने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है.