Rajasthan
If Congress not come in Rajasthan worse condition than Gujarat Ola | Rajasthan Politics : राजस्थान में कांग्रेस नहीं आई तो हमारी हालत गुजरात से बदतर होगी: ओला
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 09:59:15 am
Congress Politics In Rajasthan : कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जमीन पर उतरते कांग्रेसी नेताओं की अपनी ही कार्यप्रणाली उनके सामने आने लगी है। राजस्थान में कांग्रेस की क्या हालत है वह भी अब नेताओ की जुबान पर आ रही है। विधानसभा चुनाव आसन्न है। ऐसे में सब अब समेटने में लगे हैं लेकिन जमीन कुछ और ही कह रही है।

Congress Politics In Rajasthan : कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जमीन पर उतरते कांग्रेसी नेताओं की अपनी ही कार्यप्रणाली उनके सामने आने लगी है। राजस्थान में कांग्रेस की क्या हालत है वह भी अब नेताओ की जुबान पर आ रही है। विधानसभा चुनाव आसन्न है। ऐसे में सब अब समेटने में लगे हैं लेकिन जमीन कुछ और ही कह रही है।